हिमाचल के मंडी मे ब्लड सैंपल लेकर नेरचौक मेडिकल कालेज जा रहा ड्रोन क्रैश, जोरदार धमाके ने दहशत में डाले लोग
हिमाचल के मंडी मे ब्लड सैंपल लेकर नेरचौक मेडिकल कालेज जा रहा ड्रोन क्रैश, जोरदार धमाके ने दहशत में डाले लोग
मंडी। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ब्लड सैंपल ले जा रहा ड्रोन लैंडिंग के समय क्रैश हो गया। हादसा नेरचौक में ड्रोन के लैंडिंग के कुछ समय पहले पेश आया। क्रैश होने के बाद ड्रोन सडक़ किनारे खेतों में जा गिरा। जैसे ही ड्रोन क्रैश हुआ। क्षेत्र के लोग धमाका सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां पर खेतों में क्षतिग्रस्त ड्रोन के पुर्जे और ब्लड के सैंपल बिखरे हुए मिले। सूत्रों के अनुसार ड्रोन एयर स्काई कंपनी का था।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व एयर स्काई कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। जहां से विभाग ने ब्लड सैंपल सुरक्षित तरीके से कब्जे में ले लिए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ड्रोन के क्रैश होने का कारण तकनीकी खराबी हो सकती है, जिसकी लॉक फाइल जांच के लिए दिल्ली भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ड्रोन के क्रैश होने के क्या कारण रहे होंगे।
आज दोपहर हिमाचल: 15 फरवरी 2023 : दोपहर तक की खबरें । ताजा… और तेज़
बंजार के घियागी में नेचर लैप रिजॉर्ट में भडक़ी आग, ऊंची उठी लपटों से एक करोड़ की संपत्ति स्वाह
17 से 19 फरवरी तक ताजमहल में एंट्री रहेगी फ्री, शाहजहां-मुमताज की कब्रों के भी होंगे दीदार
ब्लड सैंपल लेकर नेरचौक मेडिकल कालेज जा रहा ड्रोन क्रैश, जोरदार धमाके ने दहशत में डाले लोग
अब सा. अफ्रीका के 12 चीते बढ़ाएंगे कूनो नेशनल पार्क की शान, जोहानसबर्ग से 17 को भरेंगे उड़ान
कुमारसैन के बिथल में भीषण अग्रिकांड, जनरल स्टोर में भडक़ी आग से करोड़ों का सामान भस्म
बैठक बेनतीजा; 8.50 रुपए रेट पर अड़ा अडानी ग्रुप, विवाद सुलझाने की दूसरी कोशिश भी नाकाम
Comments are closed.