साइबर अपराध को लेकर द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज हुआ जागरूक।
साइबर अपराध को लेकर द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज हुआ जागरूक।
प्रधान संपादक योगेश
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय,गुरुग्राम में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाव धान में “कानूनी जागरूकता एवं साइबर अपराध” विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस मौके पर साइबर सेल के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार भी कॉलेज पंहुंचे|
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र अंतिल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी मेहमानों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।इस दौरान प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल,उपप्राचार्या सुदेश राव ,राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया व कॉलेज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ मोनिका ने दीप प्रज्वलन कर गौरांवित होते देखा गया।मुख्य अतिथि ने न केवल विद्यार्थियों के साथ अपने विचारों को साझा किया बल्कि व्यवहारिक जीवन की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को जागरूक भी किया | उन्होंने अपने जीवन से संबंधित अनेक जानकारी साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया l
साइबर सेल के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साइबर अपराध के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी देते दिखे। उनके द्वारा विद्यार्थियों की साइबर अपराध से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया ।एडवोकेट ऋतु कपूर द्वारा विद्यार्थियों को महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी देते अपराध के विषय से संबंधित दंड के बारे में अवगत कराया गया|
एडवोकेट रितु कपूर ने विशाखा वाद कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विषय में विद्यार्थियों को विशेष जानकारी दी| उस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापिका सुदेश राव ने मुख्य वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. प्रियंका धवन ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ मोनिका अहलावत का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी डॉ सुशील सैनी,अनुशासन एवं मीडिया अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़,रितु,सुमन लता, मोनिका त्यागी,प्रतिभा चौहान,निशा,ज्योति सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |
Comments are closed.