रक्त दान – महादान” के नारों से गूंज उठा द्रोणाचार्य कॉलेज।
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में आज रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ वीरेन्द्र अंतिल ने रिबन काट कर किया ।इस शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल के सहयोग से हुआ।महाविद्यालय में हर साल तीन बार रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है। यह इस साल का दूसरा रक्त दान शिविर है।इस कैंप में महाविद्यालय स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स और एन एस एस वॉलंटियर ने भी पूर्ण सहयोग किया और बढ़ चढ़ कर भाग लिया,जिसमे कुल 85 यूनिट रक्त दान हुआ।इस मौके पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ वीरेन्द्र अंतिल ने खुद भी रक्त दान किया और आए हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।इस मौके पर कॉलेज अनुशासन विभाग के सभी पदाधिकारियों ने रक्त दान करके पुण्य कमाया।कॉलेज अनुशासन अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने बताया कि एन सी सी अधिकारी प्रो सुशील सैनी, एन एस एस अधिकारी प्रो गोबिंद, प्रो राजेश सहवाग, प्रो कंवर सिंह सहित काफी स्टाफ सदस्यों ने रक्तदान किया। प्रो राजकुमार शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ रक्तदान रक्तदान किया। डॉ अंतिल ने रक्तदान का महत्व बताया और सिविल अस्पताल की टीम का धन्यवाद भी किया।सभी रक्तदाताओं को मौके पर ही प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस मौके पर डॉ प्रवीण फोगाट,डॉ शिवालिक यादव, प्रो अशोक,जेसीओ अशोक कुमार और अन्य स्टाफ सहित सैंकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
Comments are closed.