हर जरूरतमंद को मिलेगा राशन – डा0 यश गर्ग
हर जरूरतमंद को मिलेगा राशन – डा0 यश गर्ग
फुटपाथ पर बैठे लोगों का भी रखा जा रहा ध्यान
प्रधान संपादक योगेश
कोविड के दौरान जिन लोगो को किसी भी कारण से भोजन एंव राशन की आवश्यकता है उन्हे सामाजिक संगठन के माध्यम से जिला प्रशासन एंव रैडक्रास सोसायटी के द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। यह विचार उपायुक्त डा0 यश गर्ग ने व्यक्त किए और कहा कि कोविड से प्रभावित गरीब, बीमार, विरांगनाएँ और छोटे बच्चे, व सामाजिक संगठन जो अपने स्तर पर चिल्ड्रन होम चला रहे है उन्हे रैडक्रास सोसायटी भवन में बुला कर राशन वितरित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक 700 राशन किट वितरित करने के साथ-साथ चिप्स और जूस भी वितरित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन एंव रैडक्रास सोसायटी इस कोविड-19 के दौरान वाल्टियर्स का भी पूरा घ्यान रखे हुए है और उन्हे भी जूस और चिप्स वितरित की गई है। उपायुक्त ने बताया कि कुछ सामाजिक संगठन भी चिन्हित किए गए है जिन्होने आवश्यकता अनुसार बना हुआ भोजन भी रैडक्रास सोसायटी को उपलब्ध करवाने के लिए हामी भरी है। उपायुक्त ने यष गर्ग ने सचिव श्याम सुन्दर को निर्देश दिए है कि जिले में विशेष रूप से टी0 बी0 से पीड़ित बीमार लोगों, विरांगनाओं, बुर्जुग और बिना माता-पिता के बच्चे है उन्हे राशन इत्यादि उपलब्ध करवाया जाए। उपायुक्त के निर्देश पर ही सभी चिल्ड्रन होम, वृद्धाश्रम, मेन्टल रिटायर्ड आश्रम और जरूरतमंद लोगों तक राशन उपलब्ध करवाया गया है। उपायुक्त ने विशेष रूप रिच एण्ड रियेलिस्टि गुु्रप, सेवा भारती फाउंडेशन, कोका-कोला, पेप्सिको द्वारा वाल्टियर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सामान उपलब्ध जूस, चिप्स तथा राशन उपलब्ध करवाया गया है। जिसके लिए इनका आभार व्यक्त किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी द्वारा सोहना, फरुखनगर, पटौदी तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है और उन्हे भी आवश्यकता अनुसार सामान वितरित किया गया है। उपायुक्त ने नगर-निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए वाल्टियर के लिए भी आभार व्यक्त किया तथा जो रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर राहत सामग्री वितरण करने का कार्य कर रहे है। उपायुक्त ने कार्यकारिणी समिति के सदस्य शरद गोयल, दीपक सेठी, गगनदीप चौहान, गगनदीप कौर-गुरूद्वारा सिंह सभा का आभार व्यक्त किया तथा रक्तदान के लिए केन्वीन फाउंडेशन, लाॅयन्स क्लब दिल्ली-गुरुग्राम के लवलीन सतीजा एवं श्री श्याम कृपा संघ और रक्तदाताओं का भी आभार व्यक्त किया । उपायुक्त ने बताया कि उन युवाओं को भी चिन्हित किया गया है जो बूट पाॅलिश करके गुजारा चलाते है उन्हे भी रैडक्रास सोसायटी द्वारा राशन उपलब्ध करवाया गया है। उपायुक्त के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों को भी राशन वितरण किया जा रहा है।
Comments are closed.