गुरूग्राम के वार्ड नंबर 1 मे आम आदमी पार्टी कार्यालय के उद्घाटन मे पंहुचे सांसद व प्रभारी हरियाणा डॉक्टर सुशील
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम केे वार्ड नंबर 1 में न्यू पालम विहार में आम आदमी पार्टी सेवा का कार्यालय खोला गया । जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रभारी हरियाणा डॉक्टर सुशील गुप्ता इलेक्शन इंचार्ज हरियाणा सौरभ भारद्वाज व राष्ट्रीय प्रवक्ता वह प्रवीण प्रभाकर गॉड संगठन मंत्री हरियाणा व युवा अध्यक्ष हरियाणा अरुण हुडा ने किया। यह कार्यालय वार्डं 1़ में सुनील शर्मा व सपना शर्मा के द्वारा खोला गया है।

आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रभारी हरियाणा डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि आज भाजपा सरकार ने बेरोजगारी भ्रष्टाचार फैलाने के अलावा कुछ नही किया हैैै। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि आप के तीन स्तंभ हैं-देशप्रेम, ईमानदारी और इंसानियत। इन्हीं को अपना ध्येय मानते हुए पार्टी काम कर रही है। पार्टी की कार्यप्रणाली से ही आज पूरा देश बदलाव की सोच रहा है। पार्टी में शामिल होने वालों की लाइनें लगी हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकारें 70 साल में साफ पीने का पानी तक नहीं दे पाई, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है। गुरुग्राम में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां आम आदमी के खून-पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। जो पैसा विकास में लगना चाहिए, उससे खुद की जेबें भरी जा रही हैं। ऐसे में बदलाव होना निश्चित है। आम आदमी को अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, रोजगार की जरूरत होती है। वह ही नहीं मिलता तो फिर क्या फायदा ऐसी सरकारों का
कार्यक्रम के दौरान आम आदमी के कार्यकर्ता सपना व उनके पति सुनील शर्मा ने कहा है कि यह कार्यालय यहां के स्थानीय निवासियों के लिए है। क्योंकि इस वार्ड में बहुत सारी समस्याएं हैं जैसे की टूटी फूटी सड़कें खारा पानी बिजली की कमी और भी बहुत सारी समस्याओं के समाधान करने की कोशिश करेगें व लोगो के साथ हो रही समस्याओ को लेकर उनके साथ खडे रहेगें।
सपना व उनके पति सुनील ने बताया कि अब अरविंद केजरीवाल द्वारा दी किए गए कार्यों का लेकर लोगो के बीच जाएगें और यहां के स्थानीय निवासियों को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बनाने का कार्य भी करेगेें। कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन में आम आदमी पार्टी के जोनल संगठन प्रभारी वीरू सरपंच गुरुग्राम विधानसभा महिला जिला अध्यक्ष मंजू सांखला मीनू सिंह आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व वार्ड 1 के स्थनीय निवासी मौजुद रहे।
Comments are closed.