हरियाणा में ‘आप’ लायेगी बदलाव- डॉ सारिका वर्मा
हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को आम आदमी पार्टी की जरुरत
सरकारी स्वास्थ्य सेवायें दिल्ली की तरह बनानी है
बदलाव लाएंगे तभी तो हरियाणा विकसित बनेगा
प्रधान संपादक योगेश
आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सोहना, पटौदी, बादशाहपुर व गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में आप की बदलाव यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के डॉक्टर विंग की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर से हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा की शुरूआत हो गयी है। 24 दिसंबर तक हरियाणा की सभी 90 विधान सभा में डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. अशोक तंवर, श्री अनुराग ढांडा और चौधरी निर्मल सिंह के नेतृत्व में यात्रा निकाली जा रही हैl हरियाणा को बदलाव की जरूरत है, शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी तरह से बर्बाद है , इन्हें केवल आम आदमी पार्टी ही ठीक कर सकती l
हरियाणा के स्कूल जर्जर हालत में है, 3000 से ज्यादा स्कूल पिछले 9 साल में बंद कर दिए गए, 500 से अधिक स्कूल में बाथरूम की सुविधा नहीं है, 250 से अधिक स्कूलों में बिजली का कनेक्शन नहीं हैl भारतीय जनता पार्टी शिक्षा विरोधी पार्टी है जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है l दिल्ली की तरह हरियाणा के स्कूलों को केवल आम आदमी पार्टी ही ठीक करेगी l
आप सरकार द्वारा स्कूलों, अस्पतालों, बिजली पानी सहित विकास से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिस तरह के बेहतरीन कार्य दिल्ली व पंजाब में किए जा रहे हैं उसी तरह हरियाणा में भी बदलाव लाना हैl डॉ. सारिका ने कहा कि हरियाणा में लोगों के रुझान को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए हरियाणा की जनता आप की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भाजपा सरकार की वादा खिलाफी है। आज जिस तरह देश में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ रहा है, इस स्थिति ने भाजपा सरकार के प्रति जनता के विश्वास को खत्म कर दिया है।
Comments are closed.