डॉ. सारिका वर्मा ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, लोगों की हुई मुफ्त जांच
हीरा नगर के स्मार्ट किड्स स्कूल में मनीपाल हॉस्पिटल के साथ मिल कर किया आयोजन।
200 से अधिक मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ, डॉ. सारिका का जताया आभार।
23 जून गुरुग्राम
आम आदमी पार्टी डॉक्टर विंग की प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा की तरफ से सेक्टर 11 स्थित हीरा नगर के स्मार्ट किड्स स्कूल में मनीपाल हॉस्पिटल के साथ मिल कर एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों की शुगर, बीपी, ईसीजी, आंखों और दांतों की नि:शुल्क जांच की गई। करीब 200 मरीजों ने शिविर में पहुंच कर अपना चेकअप कराया। इनमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की रही।
कैम्प में ईसीजी, ब्लड टेस्ट, शुगर, बीपी की मुफ्त जांच की गई। जिन लोगों को चश्मे के नंबर दिए गए उन्हें लेंसकार्ट की तरफ से चश्मे के मुफ्त फ्रेम वितरित किए गए। इसी तरह क्लोज डेंटल क्लीनिक की तरफ से शिविर में पहुंचे लोगों के दांतों का चेकअप किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों ने इस आयोजन के लिए डॉ. सारिका वर्मा का आभार जताया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सारिका वर्मा के साथ हरिसिंह चौहान, सिद्धांत गुप्ता, विजेश खटाना, श्यामलाल बामनिया, सचिन शर्मा, निकेत अरोड़ा, इंद्रप्रीत सिंह, मंजू सांकला,भूपेंद्र परमार ने पूरा सहयोग किया। स्मार्ट किड्स स्कूल के संस्थापक प्रवीण यादव और प्रिंसीपल रेनू यादव ने शिविर के संचालन में अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों को शिविर की जानकारी पहले से दे दी थी। जिसकी वजह से काफी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंच कर अपना हेल्थ चेकअप करवाया। गुड़गांव के ट्रि-मैन बलवंत यादव जी ने कैंप के आयोजन में बड़ा सहयोग कियाl
शिविर के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी डॉक्टर विंग की प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में जगह—जगह मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था की है। जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को सुविधाजनक तरीके से अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराने की व्यवस्था मिल जाती है। इलाज पर होने वाले खर्च से दिल्लीवासियों को आम आदमी पार्टी की सरकार बचा रही है, लेकिन गुरुग्रामवासियों के पास इस तरह की कोई सुविधा अभी नहीं है। इस नाते वह स्वयं अपने स्तर से समय—समय पर अलग—अलग स्थानों पर हेल्थ कैम्प का आयेाजन करती रहती हैं ताकि गुरुग्राम के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिलती रही। उनकी यह कोशिश है कि गुरुग्राम की जनता के हित के लिए जो भी संभव प्रयास हो सकें वह किए जाएं। उनकी इस तरह की पहल आगे भी जारी रहेगी।
डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह कोशिश रहती है कि जिस विश्वास के साथ जनता अपना प्रतिनिधि और सरकार चुनती है, जनता के उस भरोसे पर खरा उतरते हुए जनहित में कार्य करें। अपनी इस सोच को दिल्ली, पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पूरा करते हुए जनहित में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। आम आदमी पार्टी जो कहती है उसे पूरा करके भी दिखाती है। अब यह हरियाणा की जनता को तय करना है कि उसे जनता के भरोसे पर खरा उतरने वाले लोगों का साथ देना है या जनता के साथ वादाखिलाफी करने वालों के साथ।
Comments are closed.