हरियाणा सरकार दिल्ली की शिक्षा नीति से प्रेरणा ले -डॉ सारिका वर्मा
हरियाणा सरकार दिल्ली की शिक्षा नीति से प्रेरणा ले -डॉ सारिका वर्मा
गरीब लोगों के साथ घोर अन्याय- अनुराधा शर्मा
गुड़गांव ! हरियाणा सरकार ने सरकारी शिक्षा प्रणाली पूरी तरह भंग करने की साजिश रच ली है ” – ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच काl शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है और खट्टर सरकार अपनी जिम्मेदारी से हाथ धो कर भाग रही हैl हाल ही में मुख्यमंत्री का बयान आया है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हर महीने ₹500 फीस देनी पड़ेगीl अन्यथा अगर वह प्राइवेट स्कूल में डाले तो हरियाणा सरकार ₹1100 तक प्राइवेट स्कूल को बच्चे के लिए देगीl
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता डॉ सारिका वर्मा का कहना है इतने शर्म की बात है हरियाणा सरकार अपने बच्चों को टाट पर बैठकर पढ़ाने में संतुष्ट नहीं है, अब उनसे सरकारी स्कूल की फीस बटोरना चाहती है l हरियाणा सरकार को दिल्ली के शिक्षा मॉडल से सीख लेनी चाहिए जिस तरह 4 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में भर्ती हुए हैं l दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से अच्छी इन्फ्राट्रक्चर और पढ़ाई दे रहे हैंl आज दिल्ली के सरकार सरकारी स्कूल के बच्चे नीट और जेईई पास करके डॉक्टर इंजीनियर बन रहे हैं और यहां हरियाणा सरकार गरीब बच्चों से भी पैसा बनाने का सोच रही हैl
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री अनुराधा शर्मा का कहना है आज हरियाणा का यह हाल है जो व्यक्ति खर्च वहन कर सकता है अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में ही डालता है और केवल गरीब लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजते हैंl खट्टर सरकार इन गरीब लोगों का भी खून चूसना चाहती हैl आज हरियाणा में पूरे देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी स्तर है और जिस तरह सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर कम हो रहा है गरीब बच्चे अनपढ़ और बेरोजगार ही रह जाएंगे
Comments are closed.