Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ठीक हुए पक्षियों को आजाद कर डा. मुकेश अग्रवाल ने दिया सकारात्मक रहने का संदेश

12

ठीक हुए पक्षियों को आजाद कर डा. मुकेश अग्रवाल ने दिया सकारात्मक रहने का संदेश

दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरण शिविर में पहुंचे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के मुख्य सचिव

 प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। वर्धमान सेवा संस्थान एवं भगवान पार्श्वनाथ चैरिटेबल मेडिकेयर सेंटर गुरुग्राम की ओर से श्री दिगम्बर जैन बारादरी जैकमपुरा गुरुग्राम में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वावधान में रेड क्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के सहयोग से तीन दिवसीय विशाल निशुल्क कृत्रिम उपकरणों का वितरण कार्यक्रम के दूसरे दिन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के मुख्य सचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को हौंसला व हिम्मत बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही भगवान पार्श्वनाथ चैरिटेबल मेडिकेयर सेंटर एवं पक्षियों का एकमात्र धमार्थ हॉस्पिटल का दौरा किया। उन्होंने जो पक्षी ठीक हो गए, उनको स्वयं उड़ाकर आजाद किया। डा. मुकेश अग्रवाल के साथ जैन समाज से राजू जैन, राजीव जैन, जिनेंद्र जैन, विपिन जैन, अश्वनी जैन, अमित जैन, सचिन जैन, पंकज जैन, देवेन्द्र जैन, मनोज जैन, अभय जैन, डॉ नागपाल, पीआर महता, कोमल भटनागर व रेड क्रॉस पैटर्न मेंबर कल्याणी सचान एवं शिल्पा रैना आदि ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि जैन बारादरी में समय-समय पर समाज के हित में शिविर व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जरूरतमंदों की सेवा व सहायता के लिए जैन समाज हमेशा तैयार रहता है। अपने संबोधन में डा. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर दिव्यांगों, जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव कार्यरत रहती है। सोसायटी ने करोड़ों लोगों तक सहायता पहुंचाकर अपने गठन के उद्देश्य को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए सदैव इसी तरह से अपना योगदान देते रहें।  जिला रेड क्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने शिविर में दिव्यांगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी दिव्यांग को कृत्रिम उपकरणों के बारे में कमी नहीं आने दी जाएगी। यदि आपके आसपास भी कोई और भी दिव्यांग है, जो इस सुविधा का लाभ किसी कारण से नहीं उठा पाए, उनको रेड क्रॉस सोसायटी में भेजा जा सकता है। उन्हें पूरी सुविधा दी जाएगी। इस शिविर में 215 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण दिए गए। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 152 मरीजों को जांच उपरांत दवाइयां व चश्में वितरित किए गए। वर्धमान सेवा संस्थान से श्रेयांश जैन एवं देव जैन ने बताया कि जैन समाज हर प्रकार के जरूरतमंदों की सेवा व सहायता के लिए सदैव तत्पर रहता है। जैन समाज ने समाज की सेवा में अपनी अहम भूमिका अदा की है।इस अवसर पर रेडक्रॉस से अतुल कुमार पाराशर, कविता सरकार, वनिता पीटर, सुषमा एवं विकास ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading