डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई ने एक दिन में 11 घुटना जोड़ प्रत्यारोपण का रिकॉर्ड बनाया
डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई ने एक दिन में 11 घुटना जोड़ प्रत्यारोपण का रिकॉर्ड बनाया
अबोहर। स्थानीय निवासी व एसएन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, श्रीगंगानगर में डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई (सीनियर कन्सलटेंट, ओर्थोपेडिक्स एवं जॉईंट रिप्लेसमेन्ट सर्जन) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीकानेर संभाग में प्रथम बार एक ही दिन में 11 सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए। कुछ मरीजों के कूल्हे व घुटने दोनों खराब थे। कुछ मरीज व्हीलचेयर और दूसरों के बिना सहारे के बिल्कुल भी चल नहीं पा रहे थे। ऐसे रोगियों को भी ऑपरेशन के अगले दिन चला दिया। डॉ पुलकित ठठई बताते हैं कि ऐसी कुछ गलत धारणाएं जिनमें कि घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद मरीज को कई दिनों तक बैड रेस्ट पर रहना पड़ता है, ये गलत है। क्योंकि ऑपरेशन बाद मरीजों ने अगले ही दिन अपने कुछ दैनिक कार्य जैसे बाथरूम जाना, टहलना शुरू कर दिया। हॉस्पीटल में घुटना जोड़ प्रत्यारोपण एवं अन्य सभी जटिल सर्जरी के लिए सभी आवश्यक अत्याधुनिक उपकरण, मॉडयूलर ऑपरेशन थिएटर, अत्याधुनिक आईसीयू स्टाफ है।
Comments are closed.