दर्जनों लोगो ने जमीन पर कब्जा लेने को घर में घुसकर किया हमला, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान
दर्जनों लोगो ने जमीन पर कब्जा लेने को घर में घुसकर किया हमला, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान
नागल: सोमवार दोपहर मकान पर कब्जे को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के दस लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है।
कस्बा निवासी चंद्रकला पत्नी जनेश्वर तथा रणमलपुर निवासी तस्वीर पुत्र जनेश्वर का बीते करीब 15 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला रहा है, सोमवार सुबह करीब 10 बजे तस्वीर पक्ष के महिला पुरुष गुरुद्वारा रोड स्थित विवादित मकान पर कब्जा लेने को पहुंच गए, आरोप है कि तस्वीर पक्ष के दर्जनभर से अधिक लोगों ने हाथ में लिए लाठी-डंडे सरिया व हथौड़े से अचानक घर में घुसकर हमला कर सामान अस्त व्यस्त कर दिया जिसमें रविकांत, हरिकांत तथा मनोरमा घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष से तस्वीर को भी चोट आई है। मेडिकल उपरांत हरिकांत व मनोरमा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल व आरोपियों को हिरासत में लेते हुए शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया है। सुबह ही कस्बे के गुरुद्वारा रोड पर हुई इस गंभीर घटना से कस्बे में दहशत का माहौल बना रहा वही यह घटना क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
Comments are closed.