कृषि विभाग के कर्मचारी समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
कृषि विभाग के कर्मचारी समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के चर्चकपाउंड के पास नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं,पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।बता दें कि चर्च के सामने रहने वाले प्रमोद शर्मा ने अपनी बेटी टीना की शादी प्रतिभा कालोनी निवासी अवनीश शर्मा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज में बाइक और नगदी की मांग शुरू कर दी थी। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इससे तंग आकर सोमवार को टीना ने मायके में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति अवनीश,सास सरोज,भाई रोहित समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुभाष कठेरिया ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.