दहेज एकअभिशाप
दहेज एकअभिशाप
गुरुग्राम ।
✓सब लोग हमेशा सोचते हैं कि आगे कैसे बढे उनका परिवार कैसे आगे बढे और समाज कैसे आगे बढे।
✓पता सबको है कि कैसे अपने घर,परिवार,समाज को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं, कैसे उन ऊँचाईयो तक ले जा सकते हैं जहां से देश को चलाने के लिए नीतियां बनायी जाती हैं।
✓अपने समाज को हर उन ऊँचाईयो तक ले जाने का सपना देखते हैं जहां हर इंसान व समाज पहुंचना चाहता है पर तभी पहुंचा सकते हैं जब हम सब समाज में फैली कुरूतियो को खत्म करने की शुरुवात करें और जो धन हम इन कुरूतिया मे खर्च करते हैं उस पैसे को बच्चो की शिक्षा व रोजगार पर लगाया जाए अगर हम ऐसा करते हैं तो समाज को उन ऊँचाईयो तक पहुंचने से कोई नही रोक सकता, जिसका सपना हर परिवार देखता है ।
✓ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले 21,मार्च को नौएडा इन्द्रा गांधी कला केंद्र ऑडिटोरियम में एक प्रोग्राम किया गया था और इस प्रोग्राम मे ऐसे सैकड़ों परिवारों को सम्मानित किया गया था जिन्होंने अपने घर बिना दहेज बहु के रूप मे बेटी लाकर दहेज जैसी सामाजिक कुरीति को खत्म करने व समाज को एक अच्छा रास्ता दिखाने का काम किया था।
✓ इस प्रोग्राम का उद्देश्य यही था के समाज को पता चले के हमारे समाज मे हजारों-हजार की संख्या मे ऐसे परिवार हैं जो वास्तव मे ही समाज को एक नयी दिशा देने का काम कर रहे हैं जिससे समाज की दशा व दिशा बदलेगी ।
✓आज़ जानते हैं एक ऐसे ही परिवार के बारे में जो दहेज जैसे अभिशाप को खत्म करने के लिए आगे आए और समाज को आइना दिखाया। उन्होंने बताया कि कैसे बिना दहेज के अपने घर बहु के रूप मे बेटी लाने का पुण्य का कार्य कर सकते हैं।
✓ हमारे समाज को ऐसे परिवारो से सीख लेने की जरूरत है। गौरतलब है कि यह शादी बगैर दान दहेज के हुई।
परिवार का #आदर्श_परिचय:
नरेन्द्र सुपुत्र चौ. रोहतास गांव फत्तेहपुर बेरी दिल्ली से बारात गाँव धूमसपुर जिला गुरुग्राम हरियाणा आई जहां नेहा सुपुत्री चौ. सुरेश खटाना के साथ हंसी खुशी विवाह सम्पन्न हुआ। चौधरी रोहतास ने दहेज में कुछ भी लेने से इंकार करते हुए एक मिशाल पेश किया और कहा कि जिसने अपनी पुत्री हमें दे दी उनसे और कुछ कैसे ले सकते हैं। बहु को पुत्री रुप में पाकर उन्हें सब मिल गया अब उन्हें और किसी चीज की जरूरत नहीं है और अपने गुर्जर समाज से भी उन्होंने अपील किया कि ना तो दहेज लेना ही दें क्योंकि पुत्री से बड़ा दहेज कुछ भी नहीं है। हम सब सफल एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं व इस साहसी व सराहनीय कदम के लिए दोनों परिवार की सराहना करती है और दोनो परिवार को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ 💐💐 देती है ।
हम सब अपील करते हैं कि सब अपने परिवार और समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस दहेज रूपी कुप्रथा को खत्म करने के लिए इस रास्ते को अवश्य चुनेंगे और समाज व राष्ट्र में आदर्श प्रस्तुत करेंगे ।
दहेज #मुक्त #राष्ट्र
#बेटीपढ़ाओबेटी_बचाओ
Comments are closed.