कल से लखनऊ और दिल्ली के बीच दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन
कल से लखनऊ और दिल्ली के बीच दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन
प्रधान संपादक योगेश
भारतीय रेलवे यात्रियो के फायदे के लिए कुछ ना कुछ नया करता रहता है जिससे यात्रियो को बेहतर सुविधा दे सके। एक फिर से यात्रियो को फिर से एक तोहफा दिया है।
फिलहाल जानकारी मिलने तक उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. तीन साल से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन को हरी झंडी मिलने वाली है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब लखनऊ से दिल्ली के बीच डबल डेकर ट्रेन सेवा कल से चलाई जाएगी। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने 10 मई यानी कल से लखनऊ डबल डेकर ट्रेन सेवा संचालित करने की घोषणा की है।
उत्तर रेलवे जोन द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर और ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर हफ्ते में 4 दिन चलेगी।
10 मई से ये ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. रेलवे बोर्ड ने कहा है कि ये डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में छह दिन के बजाए चार दिन चलेंगी. इस ट्रेनों में सीटों का रिजर्वेशन शुरू हो गया है।
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12583 लखनऊ आनंद विहार टर्मिनल डबल टेकर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 4ध्ध्ध्55 बजे चलेगी। ये ट्रेन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (ट्रेन नंबर 12584) आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.05 बजे चलेगी। ये ट्रेन वाया मुरादाबाद रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. ये ट्रेन आनंद विहार से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
कंहा रूकेगी ट्रेन
इस ट्रेन में एसी चेयर कार की आठ और जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे। ये ट्रेन लखनऊ और आनंद विहार के बीच तीन स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली शामिल हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से इस ट्रेन को न चलाए जाने पर यात्रियों की शिकायतें बढ़ती जा रही थीं.। तेजस का संचालन करने के लिए इस ट्रेन को बंद करने के आरोप भी रेलवे पर लगे. अब दोबारा संचालन की घोषणा होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
Comments are closed.