रक्त दान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा: डॉ रणधीर
रक्त दान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा: डॉ रणधीर
सैक्टर 9 महाविद्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर
प्राचार्य रणधीर सिंह ने रक्त देकर किया विद्यार्थियों को प्रेरित
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम, । राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में सिविल अस्पताल सैक्टर 10 तथा एनसीसी की 4 एवं 5 हरियाणा बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने 64 यूनिट रक्त दान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया। विलियम सेक्सपियर के कथन ‘चौरिटी बिगेनस एट हॉम’ को चरितार्थ कर प्राचार्य ने अपने कृतित्व से रक्तदाताओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्त दान करना सबसे बड़ी सेवा है। हम रक्त दान कर किसी की जान बचा सकते हैं। विज्ञान ने बहुत अधिक उन्नति कर ली है परंतु रक्त बनाने की मशीन विकसित नहीं हो सकी है।
इस कार्यक्रम के संचालक डॉ सतीश यादव एवं श्रीमती रीना कुमारी ने कहा कि रक्त दान करने आए युवाओं का उत्साह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक ए पी आई ओ रोहित शर्मा, डॉ मुकेश एवं डॉ राजेश कुमार ने रक्तदान किया। सिविल अस्पताल के डॉक्टर ओमपाल, डॉक्टर मनीषा, रक्त कोष प्रभारी सुलक्षणा, योजना, रितु, हिमांशु, सुनील आदि ने बताया कि डेंगु के प्रकोप के कारण सिविल अस्पताल में रक्त एवं प्लेटलेटस की मांग शिखर पर है। प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने रक्तदान कर शहर के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी दलाल, डॉ संजय कात्याल, डॉ सुरेंद्र काद्यान, श्रीमती वंदना यादव सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.