सर्दी में वंचित लोगों को दान करें कंबल व कपड़े: सुधीर सिंगला
सर्दी में वंचित लोगों को दान करें कंबल व कपड़े: सुधीर सिंगला
-राजेंद्रा पार्क में विधायक ने वितरित किए कंबल
Reporter Madhu Khatri
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने मंगलवार को राजेंद्रा पार्क में लोगों को ठंड से निजात पाने के लिए कंबल वितरित किए। इस दौरान उनके साथ अनुराग त्रिवेदी, दीपक शर्मा, सुमेर सिंह तंवर, अभिषेक गौड़, गणपत राठौड़, सुधीर भदौरिया समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक सुधीर ङ्क्षसगला नेे कहा कि ठंड का मौसम है, ऐसे में हमें ऐसे तबके को कंबल, कपड़े वितरित करने चाहिए जो कि संसाधन जुटाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम शहर में दानियों की कमी नहीं है। समय-समय पर लोग किसी न किसी रूप में दान करते हैं। अन्न, कपड़े, धन के अलावा यहां रक्तदान करने में भी लोग आगे रहते हैं। कोई दिन नहीं जाता, जब शहर में कहीं न कहीं रक्त दान शिविर लगता हो। ऐसे दानी जिस शहर में हों, वहां पर सुविधाओं से वंचित लोगों को दिक्कत नहीं आनी चाहिए। गर्मी के मौसम में तो व्यक्ति किसी तरह से समय बिता लेता है, लेकिन सर्दी जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने बेघर लोगों को रैन बसेरों में जाकर रहने के लिए कहा। साथ ही कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे ऐसे लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाएं, जो कि कहीं भी बाहर सोते हों।
—————
Comments are closed.