डोनाल्सन कंपनी में शिविर में 104 यूनिट रक्तदान हुआ
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। मंगलवार को नाहरपुर मानेसर स्थित डोनाल्सन कंपनी की ओर से रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में काफी लोगों ने रक्तदान करके जरूरतमंदों का जीवन बचाने में सहयोग दिया। इस शिविर में कंपनी की ओर से पांच कोच दान स्वरूप भेंट किए गए। शिविर में नागरिक अस्पताल की टीम ने 104 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से लिपिक अतुल कुमार पराशर ने बल्ड शिविर का संयोजन किया सेवादार जोगिंद्र, जयभगवान का विशेष योगदान रहा।
रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने रक्तदाताओं से आग्रह किया कि वे समाज में लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करें। रक्तदान के दौरान अपने अनुभव सांझा करें। यह बहुत ही अनमोल है। रक्त को सड़कों पर नहीं बहना चाहिए, बल्कि किसी के शरीर में बहना चाहिए। रक्त का कोई मोल नहीं होता। यह भी सच है कि इंसान को इंसान का ही रक्त चढ़ाया जा सकता है। गुरुग्राम में रक्त की कोई कमी ना रहे, इसके लिए युवाओं को हमेशा इस नेक कार्य में आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक संगठन साल में दो से तीन शिविर जरूर लगवाएं, ताकि रक्त की पूर्ति होती रहे।
Comments are closed.