हिंदूराव अस्पताल में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, ओपीडी का बहिष्कार, प्रभावित होंगी सेवाएं
हिंदूराव अस्पताल में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, ओपीडी का बहिष्कार, प्रभावित होंगी सेवाएं
दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल में डॉक्टर लंबित मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ओपीडी सेवाएं प्रभावित होंगी। अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी होने तक ओपीडी में काम बंद कर हड़ताल करेंगे। इस दौरान वार्ड और इमरजेंसी में तो मरीज देखेंगे, लेकिन ओपीडी का बहिष्कार करेंगे।
एसोसिएशन ने शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें अक्तूबर से वेतन नहीं मिला है, इससे डॉक्टरों के पास दिल्ली में रहने के लिए मकान का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। इस मांग के बाद शनिवार को डॉक्टरों को दो महीने का बकाया वेतन तो मिल गया लेकिन अभी भी एक महीने का वेतन मिलना बाकी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि अस्पताल में पीने के साफ पानी की किल्लत है, शौचालय गंदे और खराब हैं। ऐसे में मरीजों के साथ अस्पताल के कर्मचारियों को काम करने के दौरान काफी दिक्कतें आती हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी डॉक्टरों को पूरा बकाया वेतन नहीं मिला है।
Comments are closed.