Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एमबीबीएस छात्र छात्राओं की मांगों में सहयोग करने पर डॉक्टर्स ने पूर्व मंत्री ग्रोवर का आभार जताया

16

रोहतक ब्रेकिंग

एमबीबीएस छात्र छात्राओं की मांगों में सहयोग करने पर डॉक्टर्स ने पूर्व मंत्री ग्रोवर का आभार जताया

पूर्व मंत्री बोले, चंडीगढ़ में बैठे आला अधिकारियों से लेकर कुलपति तक कई बार की थी बातचीत

: डॉक्टर्स के साथ दो तीन बार की थी बैठक, मांगों पर हुई थी चर्चा

: पूर्व मंत्री बोले, भविष्य में भी छात्र-छात्राओं का करते रहेंगे सहयोग

रोहतक, 25 दिसंबर

पीजीआईएमएस रोहतक में कई दिन धरने पर रहे एमबीबीएस छात्र छात्राओं की मांगों को सिरे चढ़वाने में सरकार व प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर से रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मुलाकात की। डॉक्टर्स ने पूर्व मंत्री ग्रोवर को फूल मालाएं पहनाकर उनका धन्यवाद किया। रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रधान डॉ अंकित गुलिया ने बताया कि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के साथ मांगों को लेकर तिलयार लेक व भाजपा कार्यालय में कई बार बैठक की थी। उन्होंने मांगों को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया। साथ ही आला अधिकारियों से मुलाकात करवाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा की अब सभी छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर अपनी पढ़ाई करेंगे। सोमवार से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगे। वही कुछ अन्य बाकी मांगों पर सरकार ने आश्वासन दिया है और उम्मीद है कि उन मांगों को भी पूरा करवाने में पूर्व मंत्री सहयोग करेंगे। उधर, प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रोवर ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं की मांगों को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास शुरू में ही कर दिए थे। किन्ही वजहों से थोड़ा वक्त जरूर लग गया। हड़ताल समाप्त करवाने में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और नई दिल्ली एम्स में तैनात डॉक्टर आरके यादव का भी काफी सहयोग रहा। ग्रोवर ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी कड़ी मेहनत कर अच्छे चिकित्सक बनकर देश और प्रदेश के लोगों की सेवा करेंगे। अगर भविष्य में उनकी कोई भी मांग रहेगी तो उसे पूरा करवाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading