‘मम्मी-पापा..दीदी और चीकू को परेशान मत करना’ बिहार में NEET स्टूडेंड ने की आत्महत्या
पटना: नीट रिजल्ट 2025 में कम अंक आने के कारण बिहार के एक छात्र ने अपनी जान दे दी. घटना राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है. छात्र की आत्महत्या से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक की पहचान गया जिले के मानपुर निवासी आर्यन राज उर्फ किटू (17) के रूप में हुई है.
माता-पिता से भावुक अपील: परिजनों के मुताबिक आर्यन पटना में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था. उसने सोमवार को अपने किराए के कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और बहुत ही भावुक करने वाली बात लिखकर छोड़ गया. अपने माता-पिता से बड़ी अपील की है.
परिजन से क्या कहा?: पुलिस ने आर्यन के कमरे से एक कागज बरामद किया है, जिसमें उसने परिवार के लिए संदेश लिखा है. आर्यन ने लिखा ‘मम्मी-पापा, दीदी और चीकू को परेशान मत कीजिएगा. दोनों का जो मन है वो करने दीजिएगा. मामा जी से भी कहिएगा कि उन पर प्रेशर न डालें. आप दोनों हमेशा खुश रहिए. आपका किटू’
क्या है संदेश का अर्थ?: इस संदेश से साफ झलकता है कि वह अपने परिवार की खुशी चाहता था, लेकिन असफलता के डर और मानसिक दबाव ने उसे यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया. अपने भाई बहन के संदेश से लगता है कि वह शायद मेडिकल की तैयारी नहीं करना चाहता था. इसलिए अपने भाई बहन को उसके मन के मुताबिक करने की अपील कर गया.
अच्छे अंक नहीं आने से तनाव में था: परिजन बताते हैं कि आर्यन राज अभी 12वीं में ही पढ़ता था और नीट की तैयारी करता था. पटना के दक्षिणी शिवपुरी स्थित जय विला अपार्टमेंट में अपने चचेरे भाई के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई NEET परीक्षा में उसके अच्छे अंक नहीं आए जिसके बाद से वह गहरे तनाव में चला गया. इसी मानसिक अवसाद के चलते उसने जान दे दी.
शास्त्री नगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि रविवार देर रात आर्यन के चचेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
“छात्र के कमरे से लिखा हुआ एक नोट मिला है. उसे सुरक्षित रख लिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर अनदेखी मौत यानी यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.