शादी में लट्ठ चलवाने वाले डीएम निलंबित
अगरतला के DM शैलेश यादव सस्पेंड, माफी भी मांगी,
मुख्यमंत्री ने बनाई दो सांसदों की कमेटी,वधू पक्ष से करेंगे मुलाकात।
प्रधान संपादक योगेश
त्रिपुरा राज्य का सोशल मीडिया में वायरल शादी में लट्ठ चलवाने वाले और परिवार रिश्तेदारों को बेईज्जत करने वाले कलेक्टर हुए निलंबित
वायरल वीडियो में डीएम शैलेश यादव काफी गुस्से में भी दिखे। इस दौरान डीएम ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे लोगों को वहां से भगा दिया। इतना ही नहीं डीएम शैलेश यादव ने दूल्हे को भी धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। साथ ही डीएम शैलेश ने कई लोगों के साथ अभद्रता भी की। इस दौरान डीएम शैलेश यादव ने भाषाई स्तर पर भी सारी सीमाओं को लांघ दिया।
सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना होने के बाद डीएम शैलेश कुमार यादव ने माफ़ी मांगी, उन्होंने कहा, सोमवार रात जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं माफ़ी माँगता हूँ, मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत या अपमानित करना नहीं था।
Comments are closed.