DLF ने तीन दिन में ही बेच डाले 7 करोड़ के 1137 फ़्लैट ‼️
DLF ने तीन दिन में ही बेच डाले 7 करोड़ के 1137 फ़्लैट ‼️
एक तरफ होम लोन पर ब्याज महंगा हो गया है तो दूसरी तरफ वैश्विक आर्थिक संकट के बादल गहरा रहे हैं. इन सबके बावजूद Real Estate Sector की दिग्गज कंपनी DLF ने अपने एक प्रोजेक्ट के 1,137 अपार्टमेंट 3 दिन में ही बेच डाले. हर अपार्टमेंट की कीमत 7 करोड़ रुपये से ऊपर है और DLF को इस बिक्री से 8,000 करोड़ रुपये मिले हैं. 28 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 39 मंजिला 5 टॉवर में इन Apartments का निर्माण होगा. The Arbour नाम का यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर-63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित है▪️
Comments are closed.