Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दिव्या की मिली डेड बॉडी दो और दो आरोपी पुलिस ने किया काबू 

17

दिव्या पाहुजा हत्याकांड 

दिव्या की मिली डेड बॉडी दो और दो आरोपी पुलिस ने किया काबू 
दिव्या पाहुजा के शव को शनिवार को टोहाना नहर से बरामद किया गया 
शव की फोटो देख दिव्या पाहुजा के परिवार वालों ने शव की मौखिक की पहचान 
शव की शिनाख्त  के लिए दिव्या पाहुजा के परिवार को घटना स्थान पर ले जाया गया
दिव्या पाहुजा हत्याकांड में अभी तक महिला सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 13 जनवरी । 2024 के तीसरे दिन थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में एक सूचना होटल सिटी प्वाइंट नजदीक बस स्टैंड, गुरुग्राम में किसी महिला की हत्या होने के विषय में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर ज्ञात हुआ की होटल में दिव्या पाहुजा निवासी बलदेव नगर, गुरुग्राम उम्र-27 वर्ष की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सैक्टर-14, में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने उसी दिन ही मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह सहित उसके साथी हेमराज व ओम प्रकाश को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया तथा वारदात में प्रयोग किया गया हथियार छुपाने में मदद करने वाली एक अन्य आरोपी महिला  मेघा को  08 जनवरी को को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
इस मामले की एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया हत्या की वारदात में शव को ठिकाने लगाने वाले 02 अन्य आरोपियों बलराज सिंह गिल व रवि बंगा के विरुद्ध 10. जनवरी को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया। आरोपी बलराज सिंह गिल, रवि बंगा तथा शव के बारे में सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित कराया गया। इसी कड़ी में आगामी कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने  शुक्रवार को उपरोक्त अभियोग में वांछित 50 हजार रुपयों ले ईनामी आरोपी/बदमाश बलराज गिल निवासी सैक्टर-5, पंचकुला उम्र-55 वर्ष को कोलकाता से तथा मुख्य आरोपी अभिजीत के एक अन्य अन्य साथी आरोपी प्रवेश निवासी घिलोड़ कलां, जिला रोहतक, उम्र 37 वर्ष को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
कल तीन हथियार और 40 कारतूस बरामद किए
आरोपी प्रवेश ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि यह (प्रवेश) हथियार रखने का शौकीन है और अभियोग में मुख्य आरोपी अभिजीत को इसने (प्रवेश) अवैध हथियार दिए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रवेश के कब्जा से 01 पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद किए गए तथा 02 पिस्टल व 40 जिन्दा कारतूस आरोपी (प्रवेश) की निशानदेही पर दिल्ली से बरामद किए गए है। इसके (आरोपी प्रवेश) खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, मादक पदार्थ रखने, अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग अंकित है।
3 जनवरी को डेड बॉडी भाखड़ा नहर में फेंकी
आरोपी बलराज गिल से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह व उपरोक्त अभियोग में मुख्य आरोपी अभिजीत कॉलेज के समय के दोस्त हैं तथा हिसार साथ पढ़ते थे। आरोपी अभिजीत ने इसको बलराज व रवि को फोन करके बुलाया था। आरोपी बलराज अपने अन्य साथी रवि के साथ बीएमडब्ल्यू गाड़ी में दिव्या पाहुजा के शव को लेकर  2 जनवरी की रात को गुरुग्राम से निकले तथा दिनांक 03. जनवरी की सुबह पटियाला से निकलकर शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया और गाड़ी को पटियाला बस स्टैंड पर खड़ी करके वहां से भाग गए। 
कोलकाता पहुंच बलराज व रवि अलग हुए
इस दौरान ये पुलिस से बचने के लिए उदयपुर, जयपुर गए तथा वहां से बस पकड़कर कानपुर गए और कानपुर से ट्रेन के माध्यम से कोलकाता गए। कोलकाता पहुंचकर बलराज व रवि अलग हो गए।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में अब तक कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा मृतिका दिव्या पाहुजा के शव को भी टोहाना नहर से बरामद किया गया है। शव की फोटो देखकर दिव्या पाहुजा के परिवार वालों ने शव की मौखिक रूप से पहचान की है। शव की शिनाख्त की पुष्टि करने के लिए दिव्या पाहुजा के परिवार को शव बरामदगी के स्थान पर ले जाया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसे  न्यायालय में पेश करके  आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading