दिव्यांगों को मिली मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल
दिव्यांगों को मिली मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल
-एक उड़ान संस्था के सहयोग से रेडक्रॉस सोसायटी ने बांटी साइकिल
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। मोबिस और नियो मोशन सी एस आर फंड के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी और पारा ओलंपिक कमेटी एवम एक उड़ान कल्याणी चेरिटेबल फाउण्डेशन के सहयोग से उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में गुरुवार को दिव्यांगों को मोटराइज्ड स्कूटर वितरित किए गए। यानी अब दिव्यांगों को अपने हाथ से तिपहिया साइकिल खींचने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार,
एक उड़ान संस्था की संचालिका कल्याणी सचान ने दिव्यांगों को यह स्कूटर सौंपे। प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी दिव्यांगों को यह तरह के स्कूटर दिए जाएं।
ताऊ देवीलाल स्टेडियम में यह मोटराइज्ड स्कूटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां 60 दिव्यांगों को मोटराइज्ड स्कूटर वितरित किए गए। सचिव विकास कुमार ने कहा कि गुरुग्राम में वंचितों को सुविधाएं देने के लिए निजी संस्थाएं सदा आगे रहती हैं। धर्म-कर्म के हिसाब से गुरुग्राम काफी आगे रहता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मोटराइज्ड तिपहिया देना अपने आप में विशेष बात है। दिव्यांगों को हाथों से साइकिल खींचने के लिए मजबूर होना पड़ता था। अब जिन दिव्यांगों को ये मोटराइज्ड साइकिल मिली हैं, उनको काफी सहूलियत होगी।
एक उड़ान संस्था की संचालिका कल्याणी सचान ने कहा कि उनका यही प्रयास रहता है कि समाज के हित में कुछ ना कुछ किया जाए। देश, समाज हमें बहुत कुछ देता है। हमें भी समाजसेवा के लिए आगे रहना चाहिए। कल्याणी सचान ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम मीणा तथा ताऊ देवीलाल स्टेडियम के मैनेजर विजय मलिक का धन्यवाद किया, जिन्होंने कम समय में पूरे प्रबंध करने में सहयोग दिया। इस अवसर पर देवर्षि सचान, अतुल पराशर, कविता सरकार मौजूद रहे।
Comments are closed.