100 नशीली गोलियों सहित दिव्यांग काबू
100 नशीली गोलियों सहित दिव्यांग काबू: बाजू न होने के किसी को शक नहीं होता था, राजस्थान से लाकर गांव में बेचता था नशीली गोलियां
अबोहर। थाना खुईयांसरवर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एक दिव्यांग को 100 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 22, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई गुरमीत सिंह कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एसआई बलजीत सिंह अपनी पुलिस टीम सहित गांव गिदडांवाली के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि इसी गांव का रहने वाला राकेश कुमार पुत्र प्रीतम दास बस अड्डे के निकट नशीली गोलियों बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए राकेश कुमार को काबू कर उसके पास से 100 नशीली गोलियां बरामद की है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार दिव्यांग है और एक बाजू नहीं है। जिसका फायदा उठाकर वह राजस्थान नशीली गोलियां लाकर अपने गांव में बेचता था। पुलिस द्वारा आरोपी राकेश कुमार को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान उससे गहनता से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वह कहां से नशीली गोलियां लाता था और आगे किसे सप्लाई करता था।
Comments are closed.