जिला परिषद चुनाव सिंबल पर, जिला इकाई करेगी फैसलाः धनखड़
जिला परिषद चुनाव सिंबल पर, जिला इकाई करेगी फैसलाः धनखड़
नवंबर के तीसरे सप्ताह में सरकार के आठ साल पूरे, विशाल रैली
आदमपुर उपचुनाव उम्म्मीदार का फैसला सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का
बिप्लब देब ने दिया मूलमंत्र है -बूथ जीता तो चुनाव भी जीता
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। पंचायत चुनाव और आदमपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की अहम बैठक प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचकूला स्थित पंचकमल प्रदेश कार्यालय में हुई। जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़े जाए या नहीं इसका फैसला जिला इकाईयों पर छोड़ दिया गया। बैठक में सेवा पखवाड़ा के दौरान किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई। आदमपुर उपचुनाव को लेकर अभी उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है। मीटिंग के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने यह साफ किया कि आदमपुर उपचुनाव में प्रत्याशी का फैसला जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके ले लिया जाएगा। आज की बैठक में सबसे अहम निर्णय लिया गया कि बीजेपी नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में प्रदेश सरकार के आठ साल के विकास कार्यों को लेकर एक विराट रैली करेगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा,, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, कुलदीप बिश्नोई, मीडिया प्रभारी डा. संजय शर्मा व जिला प्रभारी तथा जिला पंचायत चुनाव प्रभारियों ने भाग लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के लिए जिन नेताओं को अलग-अलग जिलों का इंचार्ज बनाया गया था, आज उनकी एक सामूहिक बैठक हुई। इसके अलावा प्रदेश की चुनाव समिति की भी बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं। उसी दिन डा. मंगलसेन की जयंती है। भाजपा बूथ स्तर पर डा. मंगलसेन की जयंती मनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के आठ सालों में कराए गए काम को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी। एक निर्णय यह भी हुआ है कि 8 साल के उपलक्ष्य में एक बड़ी रैली हरियाणा में की जाएगी। आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव बीच में आ रहे हैं इसलिए यह रैली नवंबर के तीसरे सप्ताह में किए जाने का फैसला लिया गया है।
पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं
धनखड़ ने कहा कि जो पंचायत चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं उसके बारे में चुनाव समिति ने निर्णय लिया है कि पंच, सरपंच और ब्लॉक समिति चुनाव सिंबल पर पार्टी नहीं लड़ेगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं, इसका फैसला चुनाव समिति ने जिला इकाईयों पर छोड़ा है। उन्होंने बताया कि बैठक में सिंबल पर चुनाव लड़ने और नहीं लड़ने के दोनों तरह के मत आ रहे थे। सिंबल पर चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का स्वतंत्र रूप से निर्णय जिला इकाईयों का रहेगा। आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि इसका फैसला मुझ पर और मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए गए सेवा पखवाड़ा के बारे में बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अच्छा काम किया गया है। बड़ी मात्रा में जल बचाने के लिए टोंटियां लगाई गई, पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों में कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया। दिव्यांगों के लिए अंग व उपकरण प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि सेवा के लिए पूरे प्रदेश में हेल्थ मेले, टीबी के मरीजों को गोद लिया गया। सेवा पखवाड़ा सफल रहा और कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है।
बिप्लब देव बोले बूथ जीता तो चुनाव जीता
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे हरियाणा प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व के कार्यकर्ता को किसी प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है यह पहली बार हुआ है। बिप्लब देब ने बैठक में बूथ जीता, चुनाव जीता का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के हर बूथ तक प्रवास करूंगा, क्योंकि बूथ की मजबूती से ही चुनाव में सफलता मिलती है। इसलिए बूथ को मजबूत करना मेरा लक्ष्य है। मैं यहां नेता बनने नहीं बल्कि आप के साथ मिलकर काम करने के लिए आया हूं, मैं चाहूंगा कि हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पार्टी को आगे बढ़ाएं, क्योंकि पीएम मोदी का नाम आज हमारे लिए विकास का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि जो गरीब कल्याण की योजनाएं प्रधानमंत्री ने चलाई है उनसे समाज के प्रत्येक क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। आने वाला आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव में भाजपा को सफलता मिले इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।
Comments are closed.