बिजली बोर्ड के सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी के द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत महरौली रोड गुरुग्राम स्थित बिजली बोर्ड के सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला प्रधान सुशील कटारिया की अध्यक्षता में किया गया जिसमें राज्य कार्यकारिणी से डॉo राजेश ढुल व सुदीप राठी ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कार्यकारिणी का विस्तार करना व समस्त विभागों में सरकारी सेवा मे आए नए साथियों को पेंशन बहाली संघर्ष समिति से जोड़कर समिति को मजबूती प्रदान करने को लेकर था।
राज्य कार्यकारिणी से पधारे डॉ० राजेश ढुल ने बताया कि कर्मचारियों को एन0पी0एस के तहत दी जाने वाली पेंशन सरकार के द्वारा न देकर एक विदेशी ट्रस्ट के द्वारा दी जाएगी। क्योंकि कर्मचारियों के वेतन से जो भी हिस्सा काटा जाता है। वह ट्रस्ट के पास जमा किया जाता है। यह विदेशी एन0पी0एस ट्रस्ट कर्मचारियों के खून पसीने की कमाई को शेयर मार्केट में लगाती है और इससे जो भी ब्याज मिलेगा उस ब्याज की राशि से कर्मचारी को पेंशन दी जाएगी। यदि दुर्भाग्य से यह ट्रस्ट दिवालिया हो जाता है, तो हो सकता है कि कर्मचारी भविष्य में आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे ।
जिला अध्यक्ष सुशील कटारिया ने मीटिंग में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा की एन0 पी0 एस0 का मतलब नेशनल पेंशन स्कीम कम नो पेंशन स्कीम ज्यादा है। सरकारी नौकरी में कोई भी व्यक्ति इस लालसा को ले कर आता है कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन उसके बुढ़ापे का सहारा बनेगी। जबकि जो भी व्यक्ति एन0पी0एस0 योजना में रिटायर हो रहा है। वह बहुत मायूस और स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। क्योंकि उसकी मासिक पेंशन वर्तमान में दी जाने वाली वृद्धावस्था सुरक्षा पेंशन से भी कम है। अतः सरकार को उन कर्मचारियों के बुढ़ापे का पूरा ख्याल रखना चाहिए जिन्होंने अपने जीवन के 25 से 30 साल देश के विकास वह राष्ट्रीय हित में लगा दिए।जिला महासचिव बलराज सिंह ने कहा कि एन०पी०एस० एक ट्रस्ट के हाथों में है और वही ट्रस्ट कर्मचारियों के ट्रस्ट को तोड़ रही है ।
गुरुग्राम ब्लॉक प्रधान सुनहरा सिंह मलिक ने एन0पी0एस को प्राइवेट कंपनियों की चोर बाजारी बताया है।
इस मौके पर जिला उपप्रधान दलबीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जोगिंदर सिंह कल कल, बृजकिशोर , सतपाल, हंसराज, प्रमोद, सुनील शर्मा, रविन्द्र कुमार, संजय व अन्य एनपीएस पीड़ित कर्मचारी मौजूद थे।
Comments are closed.