Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरुग्राम का जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित

9

गुरुग्राम का जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित

देश-और प्रदेश की तरक्की को गांव और शहरी इलाके में जाकर काम करें – डिप्टी सीएम दुष्यंत
सुशासन का असली अर्थ व्यक्ति के पास प्रशासन और विभाग  स्वयं पहुंच जाए
राज्य सरकार की 600 से अधिक सेवाएं  पोर्टल के जरिए संचालित 
आंगनबाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन देना सराहनीय कदम
निरोगी अभियान, खेलो गुरूग्राम और ग्राम पीडिया कार्यक्रम को मिले सुशासन पुरस्कार
फतह सिंह उजाला गुरूग्राम, 25 दिसंबर। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से आह्वान किया है कि वे देश-और प्रदेश की तरक्की के लिए दफ्तर में बैठकर नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के गांव और शहरी इलाके में जाकर काम करें। सुशासन दिवस के दिन हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे ताकि आमजन का जीवन सुगम हो सके। डिप्टी सीएम मंडे को बतौर मुख्य अतिथि लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुए सुशासन दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल की गरिमामयी उपस्थिति रही। डीसी निशांत कुमार ने उप मुख्यमंत्री व सांसद का गुरुग्राम में आगमन पर स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुशासन का असली अर्थ यही है कि जो व्यक्ति प्रशासन और विभाग तक नहीं पहुंच सकते, उनके पास विभाग स्वयं पहुंच जाए और उसकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  के कुशल मार्गदर्शन में राज्य सरकार 600 से अधिक सेवाओं को पोर्टल के जरिए संचालित कर रही है। हर आम आदमी का उसकी वास्तविक आर्थिक स्थिति के आधार पर परिवार पहचान पत्र बनाया गया है। जो व्यक्ति साठ साल की आयु पार कर चुका है, उसकी आज स्वत: ही बुढापा पेंशन बन जाती है। जिस व्यक्ति की आय एक लाख 80 हजार रूपए या इससे कम है, उसका बीपीएल कार्ड बना दिया जाता है और राशन मिलना शुरू हो जाता है। यह सब सुशासन का ही परिणाम है।
काम के बदले अनाज आज मनरेगा का रूप 
डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 1.20 की बजाय 1.80 लाख की आय वाले परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्व. चौ.देवीलाल ने भी आज से 28 साल पहले काम के बदले अनाज योजना शुरू की थी, जो कि आज मनरेगा का रूप ले चुकी है। सरकार की कोशिश है कि राशन के डिपो की दुकान पर माइक्रो एटीएम को लगा दिया जाए, जिससे कि आम नागरिक वहां से पांच हजार रूपए तक खाते में से निकाल सके। कर नीति को इस प्रकार से बनाया गया है कि अब इंस्पेक्टरी राज खत्म हो गया है। आज मंंडियों में किसान दो घंटे में अपनी फसल बेचकर चला जाता है और दो दिन बाद उसके खाते में भुगतान की रकम आ जाती है।
राष्ट्र निर्माण में योगदान दें अधिकारी 
इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार ने नौ साल पहले सुशासन दिवस मनाए जाने की परंपरा शुरू की थी। केंद्र व हरियाणा सरकार ने शनै:-शनै: सुशासन की दिशा में आगे बढ़ते हुए आमजन तक सरकार की योजनाओं व सेवाओं की पहुंच आसान की है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर धरातल पर काम करती हैं, उनको स्र्माट फोन देकर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। कर्मचारी व अधिकारियों को हमेशा आम लोगों के हित में काम करना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
इन्हें मिला सुशासन दिवस पुरस्कार
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से सुशासन दिवस के अवसर पर अंत्योदय परिवारों के 2.5 लाख सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कर चुके स्वास्थ्य विभाग को निरोगी काया कार्यक्रम के लिए पहला पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत कई गरीब व जरूरतमंद बच्चों के गंभीर ऑपरेशन करवाए गए हैं, जिससे वे आज स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। विभाग की ओर से सीएमओ डा. विरेंद्र यादव, डा. अनुज गर्ग व डा. नमन ने यह पुरस्कार हासिल किया। इसके बाद सुशासन का दूसरा पुरस्कार उपायुक्त निशांत कुमार यादव की देखरेख में शुरू किए गए हरियाणा उदय खेलो गुरूग्राम कार्यक्रम को दिया गया। इस अभियान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की युवा टीमों को खेलो गुरूग्राम पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है और उनको भरपूर खेल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। विभाग की ओर से खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज, जिला खेल अधिकारी संधू वाला, क्रिकेट कोच कुणाल व डीईएसओ विनोद वर्मा को यह पुरस्कार दिया गया। तीसरा पुरस्कार ग्राम पीडिया प्रोग्राम को दिया गया। जिसकी सराहना स्वयं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने भी की। डीसी निशांत कुमार यादव ने विकीपीडिया की तर्ज पर इसे शुरू किया था और सोहना खंड के गांवों का विवरण इस पर अपलोड किया गया है। इसमें प्रत्येक गांव के इतिहार, जमीन, सरकारी भवन, आबादी आदि को ऑनलाईन रिकार्ड किया जाता है। पंचायत विभाग की तरफ से एसईपीओ बलजीत सिंह ने यह पुरस्कार हासिल किया।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में आंगनबाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन देने की मुहिम शुरू की। गुरूग्राम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला व सांसद सुनीता दुग्गल ने आंगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाईजर व सीडीपीओ को मोबाइल फोन बांटे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अंत में सभी अतिथिगण का आभार जताया। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम दर्शन यादव, पीडब्ल्यूडी के एसई प्रवीण चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading