ज़िला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण ने मनाया विश्व एड्स दिवस
ज़िला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण ने मनाया विश्व एड्स दिवस
ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एस पी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन
भोंडसी जेल में एचआईवी महामारी दुष्परिणामों पर जागरूक किया
विद्यार्थियों ने पोस्टर बना और रैली निकालकर जागरूक किया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । ज़िला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण गुरुग्राम द्वारा आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न स्थानों पर क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एस पी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इन जागरूकता शिविरों में लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती ललिता पटवर्धन ने आज 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर भोंडसी जेल में क़ैदियों को इस एचआईवी महामारी के दुष्परिणामों के प्रति सचेत करने के साथ साथ उन्हें उनके कानूनी अधिकारों के लिए भी जागरूक किया। वहीं पैनल अधिवक्ता अर्चना चौहान ने भीद एचआईवी एड्स प्रिवेंशन एंड कंटरोल एक्ट 2017 के बारे में क़ैदियों को जानकारी प्रदान की। श्रीमती पटवर्धन ने बताया कि आज विभिन्न स्थानों पर सक्षम युवा के सहयोग से क़ानूनी जागरूकता शिविर के आयोजन के साथ ही सभी सरकारी विद्यालयों में चल रहे लीगल लिटरेसी क्लब्स में भी विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर इस दिन के बारे में लोगों को जागरूक किया।
Comments are closed.