जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर 14 स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर 14 स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
स्ट्रॉन्ग रूम लॉगबुक, सीसीटीवी ,बैकअप और डीवीआर का भी निरीक्षण
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम, 04 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित ईवीएम के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने स्ट्रॉन्ग रूम लॉगबुक, सीसीटीवी ,बैकअप और डीवीआर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार सभी प्रबंधों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के लॉक पर सील और सीसीटीवी को भी चेक किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सीसीटीवी के वर्किंग होने के साथ साथ उसकी फुटेज की बैक अप सेव होना जरूरी है। इसी प्रकार से स्ट्रांग रूम पर तैनात गार्द का लॉग बुक रजिस्टर पूरी तरह से मेंटेन हो। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार ईवीएम व वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम खोलते समय निर्धारित नियमों का ध्यान रखें। उन्होंने मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखने और काउंटिंग की व्यवस्था बारे भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम के लिए मार्किंग की जाए। स्ट्रांग रूम में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो। लॉक को खोलने और बंद होने की वीडियोग्राफी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्ट्रोंग की पूरी व्यवस्था में जरा सी भी चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतदान करवाने के लिए ईवीएम डिस्ट्रीब्यूशन और मतदान के बाद ईवीएम जमा किए जाने की व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए। इसके लिए ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेवार है। इस अवसर पर बादशाहपुर के एआरओ एवं एसडीएम विश्वजीत चौधरी, सोहना के एआरओ एवं एसडीएम सोनू भट्ट, नूह के एसीयूटी अनिरुद्ध यादव, गुरूग्राम के एआरओ एवं एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एआरओ एवं एसडीएम होशियार सिंह, पटौदी के नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.