Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विवाद के समाधान को पहुंचे पटौदी कोर्ट

28

बार बनाम जज विवाद

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विवाद के समाधान को पहुंचे पटौदी कोर्ट

पटौदी बार एसोसिएशन और एडवोकेटस के द्वारा रखा गया अपना पक्ष

हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी से मुलाकात का आश्वासन मिला

पटौदी बार एसोसिएशन की एक ही मांग न्यायधीश अधिकारी का ट्रांसफर

न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत का जारी रखेंगे बहिष्कार

फतह सिंह उजाला ।
गुरुग्राम । 
जिला गुरुग्राम में पटौदी सबडिवीजन की पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में बीते सप्ताह लगातार दो दिन तक सभी अदालत का बहिष्कार का मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरुग्राम के संज्ञान में पहुंचा । मामले की गंभीरता  और वादी प्रतिवादियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विवाद के समाधान के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सूर्य प्रताप सिंह सोमवार को आंदोलनरत पटौदी बार एसोसिएशन और सदस्य एडवोकेट के बीच विवाद का समाधान करने के लिए पहुंचे।

गौरतलब है कि पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा पैरंटरल बार एसोसिएशन गुरुग्राम बार एसोसिएशन और सोहना बार एसोसिएशन के भरपूर समर्थन के उपरांत पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार कर धरना विरोध प्रदर्शन जारी है । इससे पहले बीते सप्ताह बुधवार और गुरुवार को पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा पटौदी कोर्ट में सभी अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन जारी रखा गया । अवकाश के बाद सोमवार को पटौदी कोर्ट खुलने पर पटौदी बार एसोसिएशन एवं सदस्य एडवोकेट अपनी मांग न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर के ट्रांसफर के मुद्दे को लेकर धरने पर पूर्व घोषणा के मुताबिक बैठे रहे ।

22 मार्च, 2022 मंगलवार
➖➖➖➖➖

🌷मुख्य समाचार

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️प्रसार भारती ने प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एस.बी.एस. के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

◼️लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा जारी है

◼️अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का आयोजन शाम राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली में किया गया

◼️केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को 183 करोड 52 लाख से अधिक कोविड टीके निशुल्‍क उपलब्ध कराये

◼️प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 28 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वाले लोग लाभान्वित हुए

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️सूमी शहर के बाहर एक रासायनिक संयंत्र में एक रूसी बम फटा, जिससे अमोनिया के 50 टन क्षमता वाले टैंक में रिसाव हुआ

◼️रूस पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों को अंजाम देने का आरोप

◼️रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम वार्ता में प्रगति तो हुई है, लेकिन अभी भी बहुत से मतभेद हैं

◼️स्लोवेनिया इस सप्ताह के अंत में अपने राजनयिकों को वापस यूक्रेन भेजने की योजना बना रहा है

◼️चीन में बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त

पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में पहुंचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सूर्य प्रताप सिंह ने पटौदी बार एसोसिएशन और एडवोकेट सदस्यों के साथ विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत की। पटौदी बार एसोसिएशन की मांग पर आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी से समय लेकर पटौदी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल और न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर के बीच उपजे विवाद को सुलझाने के लिए बैठक कराई जाएगी। यहां यह भी सुझाव दिया गया कि पटौदी बार एसोसिएशन बहिष्कार के अपने आंदोलन को समाप्त कर सभी अदालत में वादी और प्रतिवादीयों के हितों को प्राथमिकता देते हुए काम करें । पटौदी बार एसोसिएशन के मुताबिक यह प्रस्ताव और सुझाव पटौदी बार एसोसिएशन सहित एडवोकेट सदस्यों को स्वीकार नहीं रहा ।

पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सूर्य प्रताप सिंह को अवगत कराया गया कि जब तक पटौदी कोर्ट में न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर का तबादला नहीं हो जाता, तब तक उनकी अदालत का पहले की तरह से ही बहिष्कार जारी ही रहेगा । पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा बहिष्कार सहित आंदोलन तब ही समाप्त होगा जब संबंधित न्यायिक अधिकारी का पटौदी कोर्ट से ट्रांसफर हो जाएगा।  इससे कम पटौदी बार एसोसिएशन और सदस्य एडवोकेट को अन्य कोई भी शर्त स्वीकार नहीं है । अब देखना यह है कि पटौदी कोर्ट के न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर और पटौदी बार एसोसिएशन के बीच उपजे विवाद का क्या और किस प्रकार का समाधान कब तक उच्चतर न्यायिक अधिकारियों के द्वारा किया जा सकेगा। लेकिन इतना तो तय है जब तक इस विवाद का निपटारा नहीं हो जाता संबंधित न्यायिक अधिकारी की अदालत में चल रहे केस और मामलो से संबंधित वादी-प्रतिवादीयों को भी परेशानी से ही दो-चार होना पड़ता रहेगा । वादी-प्रतिवादीयों को हो रही परेशानी के संदर्भ में भी पटौदी बार एसोसिएशन के अफसोस जाहिर करते हुए एक अनचाही मजबूरी बताया है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading