शिविर में प्रवासी मजदूरों की टीबी जांच, महिलाओं को बांटे नैपकिन
-सोमवार, मंगलवार को मानेसर क्षेत्र में चलाया गया अभियान
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के आदेशानुसार, उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन तथा एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन व रामा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान द्वारा सेक्टर-74 स्थित झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं टीबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत टीबी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 204 प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई। करीब 100 मजदूरों की टीबी की जांच की गई, जिसमें से 21 मजदूर टीबी रोग से ग्रस्त पाए गए। इन रोगियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल एवं आयुष विभाग द्वारा मौके पर ही दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर 150 महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। मंगलवार को भी यह शिविर भांगरौला में लगाया गया। नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 गुरुग्राम, ईएसआई मानेसर, आयुष विभाग, रियोन अस्पताल पालम विहार की टीम ने मजदूरों की जांच की।
सचिव विकास कुमार ने कहा कि व्यक्ति चाहे किसी भी तबके का हो, उसे स्वास्थ्य सेवाएं मिलना जरूरी है। सामान्य तौर पर प्रवासी मजदूर अपने काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि वे अपने शरीर की देखभाल नहीं कर पाते। इसलिए रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऐसे तबके की सेहत को लेकर समय-समय पर शिविर लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया का ध्येय लेकर रेडक्रॉस सोसायटी काम कर रहा है। आमजन से भी उन्होंने अनुरोध किया कि अपनी सेहत को लेकर सजग रहें, ताकि हमारा जीवन बेहतर हो सके।
इस अवसर पर एक उड़ान संस्थापिका कल्याणी सचान, मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन से पंकज रोहिल्ला, दीपक गुप्ता, रमा फाउंडेशन से त्रिभुवन, रियोन अस्पताल से डॉक्टर संदीप, समाजसेविका कोमल भटनागर तथा रैडक्रास टीम व टी आई प्रोजेक्ट टीम ने अपना विशेष योगदान दिया।
Comments are closed.