भाकियू की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
भाकियू की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
🅿️संजय कुमार ब्लाक उपाध्यक्ष मनोनीत
⭕नागल
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की एक मासिक बैठक खंड विकास कार्यालय नागल पर आहूत की गई। पंचायत में बकाया गन्ना भुगतान की मांग समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। पंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष मूसा प्रधान ने कहा कि सरकार नवीन सत्र में गन्ने का भाव 500 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करें। उन्होंने कहा कि बकाया गन्ने का भुगतान न मिलने के कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता चौधरी योगेंद्र सिंह ने कहा कि नलकूपों पर बिजली के मीटर लगाया जाना किसानों का उत्पीड़न है। उन्होंने कहा कि बिजली मीटर के रूप में बिजली विभाग किसानों के उत्पीड़न का एक और नया रास्ता खोल रहा है। सतीश वालिया ने कहा कि आवारा पशु किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं। सरकार इन आवारा पशुओं से किसानों को राहत दिलाए। इस अवसर पर संजय पनियाली को ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा गया। बैठक में मुख्य रूप से इंतखाब श्याम सिंह, प्रमोद विनोद, प्रेम सिंह, विनोद खन्ना, इंतजार, रामकुमार, नरेंद्र, बृजेश, कुर्बान, शमशाद, फुरकान, नबीस, जमशेद, मुशर्रफ, वहीद, सुरेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा
Comments are closed.