सदन में एसवाईएल पर हुई चर्चा
सदन में एसवाईएल पर हुई चर्चा
प्रधान संपादक योगेश
उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कांग्रेस पहले अपने घर मे सलाह करले कि उसको क्या करना है पंजाब में उनकी पार्टी के सीएम अमरेंद्र सिंह कहते हैं कि एसवाईएल का एक बूंद पानी नहीं देंगे
और यहां कांग्रेस एसवाईएल की मांग कर रहे हैं
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा एसवाईएल पर सरकार आगे तो बढ़े हम साथ देंगे हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं
भाजपा विधायक राम कुमार गौतम ने भी एसवाईएल को लेकर सदन में कहा कहा ताजा ताजा किसानों का भाईचारा पंजाब के साथ बना है
ऐसे में हरियाणा के किसानों को पंजाब के किसानों से कहना चाहिए कि पहले हमारी नहर खुदवाएं उसके बाद में दूसरा काम करो
राम कुमार गौतम ने अपनी सरकार को घेरा
गौतम ने किसान आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका पर का यह कानून व्यवस्था का मामला है कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार का काम है कांग्रेस का नहीं है
कांग्रेस तो रोड़ा डालेगी ही वह विपक्ष में है
लेकिन कानून व्यवस्था कीजिम्मेदारी सरकार की है
Comments are closed.