.दिलदार ठेकेदार, छात्र-छात्राओं के लिए लगाया वाटर कूलर
.दिलदार ठेकेदार, छात्र-छात्राओं के लिए लगाया वाटर कूलर
हेलीमंडी पालिका चेयरमैन सुरेश यादव ने किया कूलर का उद्घाटन
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हेलीमंडी के छात्र-छात्राओं को मिलेगी राहत
गर्मी में राहत के लिए सकूल में भेंट किये आधा दर्जन सीलिंग फैन
फतह सिंह उजाला
पटौदी । अक्सर सरकारी संस्थानों में काम करने का ठेका लेने वाले ठेकेदार निर्माण कार्यों सहित अन्य मामलों को लेकर बदनामी भी झेलते रहते हैं । लेकिन ऐसे भी ठेकेदार समाज में मौजूद हैं, जोकि अपने प्रॉफिट या फिर काम में होने वाली बचत को जनहित में लगाने के लिए मौका हाथ से नहीं जाने देत।े ऐसे ही दिलदार ठेकेदार सुमित के द्वारा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हेली मंडी में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए प्रति घंटे 300 लीटर की क्षमता का वाटर कूलर सहित आर ओ लगवा कर अपनी दरियादिली का परिचय करवाया गया है ।
शुक्रवार को इस वाटर कूलर और आर ओ का उद्घाटन हेली मंडी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश यादव के द्वारा किया गया । इससे पहले स्कूल परिसर में पहुंचने पर हेली मंडी पालिका चेयरमैन सुरेश यादव, वाइस चेयरमैन विक्रांत विक्की चौहान, पार्षद रिंक,ू पार्षद राजेंद्र गुप्ता, पालिका ठेकेदार सुमित ने स्कूल परिसर में सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित की। यहां आगमन पर स्कूल के मुख्य अध्यापक बाबूलाल, मुख्य अध्यापिका रेनू , महेश शास्त्री, बीआरसी मनिंदर सिंह अन्य अध्यापक गण के द्वारा सभी अतिथियों का नन्ही छात्राओं के द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन करवाया गया ।
इस मौके पर हेली मंडी पालिका चेयरमैन सुरेश यादव ने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। हमारा क्षेत्र एनसीआर में होने की वजह से डार्क जोन में शामिल है और भूमि का जल स्तर भी तेजी से घटता जा रहा है । गर्मी के मौसम में या फिर सामान्य दिनों में छात्र छात्राओं को शुद्ध और स्वच्छ जल पीने के लिए उपलब्ध हो सके, इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां स्कूल परिसर में नगरपालिका के ठेकेदार सुमित ने वाटर कूलर सहित आर ओ लगवा कर एक अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि जल की एक एक बूंद की कीमत को समझ कर पानी की बर्बादी को रोकना हम सभी का दायित्व है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए साफ-शुद्ध पानी बहुत जरूरी है। इस मौके पर गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेली मंडी के प्रिंसिपल एवं कलस्टर इंचार्ज ब्रहम प्रकाश ने मेजबान स्कूल के अध्यापक गण के द्वारा छात्र छात्राओं के हित सहित स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की पहल के लिए बधाई दी। मेजबान स्कूल के मुख्य अध्यापक बाबूलाल ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के सभी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध करवा के आ रहे हैं फिर भी कुछ काम ऐसे हैं जो कि समाज के गणमान्य और दानवीर लोगों के सहयोग से पूरे किए जा रहे हैं ।
इस मौके पर हेली मंडी पालिका चेयरमैन सुरेश यादव ने आश्वासन दिलाया कि हेली मंडी क्षेत्र में जिस जिस स्कूल में जिन सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही है, उसके विषय में स्कूल प्रशासन अवगत कराएं तो इस बात का प्रयास किया जाएगा कि डी प्लान के तहत इन समस्याओं का समाधान करवाया जा सके । शुक्रवार को ही विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर स्कूल परिसर में हेली मंडी नगर पालिका चेयरमैन सुरेश यादव, वॉइस चेयरमैन विक्रांत विक्की चौहान , पालिका पार्षद राजेंद्र गुप्ता, पालिका पार्षद रिंकू, ठेकेदार सुमित अध्यापक गण में प्रिंसिपल ब्रहम प्रकाश , मुख्याध्यापक बाबूलाल , महेश शास्त्री सहित अन्य ने पौधरोपण करते हुए छात्रों और अध्यापकगण का आह्वान किया कि स्कूल परिसर को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। जिससे कि पौधे पेड़ बनने के बाद छात्रों को छाया और शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते रहें।
Comments are closed.