Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दिलवाएंगे युवाओं को रोजगार, विपक्ष के पास नहीं मुद्दा: दिग्विजय चौटाला

37

दिलवाएंगे युवाओं को रोजगार, विपक्ष के पास नहीं मुद्दा: दिग्विजय चौटाला

स्थानीय निकाय चुनाव में युवा एवं साफ़ छवि के विजेता ही होगे उम्मीदवार

उम्म्मीदवार चयन हेतु गुरुग्राम के प्रमुख जेजेपी नेताओं से होगा विचार-विमर्श

नगरपरिषद और नगरपालिका चुनावों के लिए जेजेपी पार्टी द्वारा तैयारिया शुरू

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।  
स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर नगरपरिषद और नगरपालिका चुनावों के लिए जेजेपी पार्टी द्वारा तैयारिया शुरू कर दी गई है। इसके मद्देनजर हाल ही में चुनाव प्रभारी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला  व राष्ट्रीय सचिव सुबे सिंह बोहरा को नियुक्त किया गया है। आगामी रणनीति तैयार करने के लिए उपरोक्त नेतागण की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक बार्बेट टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, सोहना में की गई। जेजेपी नेता  दिग्विजय सिंह चौटाला जी ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जो जिम्मेदारी लगाई है, उसके अनुसार जिले के पार्टी नेता व पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि युवा साफ़ सुथरी छवि और संघर्षशील प्रत्याशियों के नाम की एक लिस्ट बनाई जाएगी। जिसमें अच्छे व मज़बूत प्रत्याशियों का चयन किया जाना है। जिससे सोहना में पार्टी को और अधिक मजबूती मिले। यह लिस्ट चंडीगढ़ में 11 तारीख को होने वाली मीटिंग में रखी जाएगी। जिसको जेजेपी सुप्रीमो डॉक्टर अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेता गण लेगें। इन चुनावों को गठबंधन के साथ लड़ने व सीट बंटवारे की निर्णय भी जेजेपी आलाकमान लेगी। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए बनाए गए 75 प्रतिशत रोजगार के कानून को कोई झटका नहीं हैं हम युवाओं को उनका हक दिलवाने के लिए कोर्ट में मजबूती के साथ अपना पक्ष रखेंगे ताकि हरियाणा के युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार मिल सके। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर  ने बताया की पार्टी चौयरमन का चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़ेगी ओर बाक़ी सीटों पर आगे की रणनीति पार्टी की आला कमान तय करेगी।

ईमानदार व कर्मठ प्रत्याशियों का चयन
जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने बताया कि चुनावों में साफ व स्वच्छ छवि वाले ईमानदार व कर्मठ प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। जिससे आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित हो सके। जेजेपी पार्टी की नीतियां को भी जन-जन तक पहुंचया जा सके। आज प्रदेश प्रधान महासचिव के उपस्थिति में खरखड़ी गाँव के सरपंच महेश व भीम आर्मी के  तावडू के अध्यक्ष अमरजीत ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर प्रवक्ता व प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक पटौदी रामबीर सिंह, प्रवक्ता योगेश हिलालपुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक धारीवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर डागर, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर, नीलम बालू, सुरेंद्र जांगड़ा, पार्षद कुलदीप तंवर, सभी जिला सयोंजक, सभी हल्का प्रधान, हल्का सयोंजक सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज नगर परिषद सोहना के कई मौजूद पार्षद, पूर्व पार्षद विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading