जेजेपी के हर हलके में 500 सक्रिय सदस्य बनाये: दिग्विजय चौटाला
जेजेपी के हर हलके में 500 सक्रिय सदस्य बनाये: दिग्विजय चौटाला
डिप्टी सीएम एवं जेजेपी सुप्रीमों दुष्यंत के निर्देश पर अभियान आरंभ
सभी हलका प्रधानों व जिला संयोजकों को सदस्यता की कॉपी वितरित
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । जननायक जनता पार्टी के बुधवार से शुरू हुए सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत गुरूग्राम जिले में गुरूग्राम जिले के प्रभारी व जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व गुरूग्राम जिले के सहप्रभारी योगेश हिलालपुरिया ने जिला कार्यालय गुरूग्राम से की। बैठक की अध्यक्षता जेजेपी जिलाध्यक्ष रिशी राज राणा ने की । जिला गुरूग्राम के प्रभारी दिग्विजय चौटाला ने सभी हलका प्रधानों व जिला संयोजकों को सदस्यता की कॉपी वितरित की व जिला गुरूग्राम की सदस्यता अभियान की मॉनिटरिंग की जिमेवारी जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा को दी गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला और योगेश हिलालपुरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि इस सक्रिय सदस्यता अभियान के जरिये जेजेपी केवल मेहनती, कर्मठ, निष्ठावान साथियों को ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिले के सभी हलकों में जेजेपी के 500-500 सक्रिय सदस्य बनेंगे, जिससे कि पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने ये भी बताया कि इस बार पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान को नया रूप दिया है। उन्होंने बताया कि दो चरण में होने वाले पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के पहले चरण में पार्टी 25 अगस्त से 25 सितंबर तक सभी हलकों में 500-500 सक्रिय कार्यकर्ता बनाएगी और इसके बाद दूसरे चरण में सामान्य सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर नये लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।
इस अवसर राष्ट्रीय प्रेस सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनकड़, राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक गंगाराम, राष्ट्रीय सचिव सूबे बोहरा, प्रदेश महासचिव रामबीर सिंह पूर्व विधायक, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक कर्नल सुखविंदर राठी, महिला जिला सयोंजक शहरी रितू कटारिया, महिला जिला सयोंजक ग्रामीण अनु पटौदी, एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक महमूद अंसारी, बुद्धिजीवी सेल के जिला सयोंजक रमेश बामल, जिला सयोंजक शहरी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल आर के शर्मा, जिला सयोंजक ग्रामीण पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ रामनिवास फौजी, अर्बन लोकल बॉडी सेल की जिला सयोंजक पिंकी शर्मा, मेडिकल सेल के जिला सयोंजक डॉ सौरभ गुप्ता, बी सी सेल के जिला सयोंजक जितेंद्र जांगड़ा सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.