ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनने पर सोहना क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने किया नागरिक अभिनंदन
प्रधान संपादक योगेश
सोहना के स्मार्ट वियू रिसोर्ट में हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनने पर सोहना क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने किया नागरिक अभिनंदन….पंचकुला में दिनांक 12/12/2021 को ओलिंपिक भवन पंचकूला में चुनाव सम्पन्न हुए थे जिसमें 60 में से 48 मत लेकर हरियाणा जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अध्य्क्ष श्री सूरज पाल अम्मू जी हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के वाईस प्रेजिडेंट चुने गए थे । जिससे खिलाड़ियों में बहुत उत्साह है हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के निर्वाचित हुए नए वाईस प्रेजिडेंट श्री सूरज पाल अम्मू जी ( प्रसिडेंट हरियाणा जिम्नास्टिक एसोसिएशन ) जी का सोहना पहुचने पर स्मार्ट व्यू होटल एंड रिसोर्ट दमदमा रोड सोहन में आज दिनांक 18/12/2021 को दोपहर 12 बजे स्वागत व नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया क है जिस में कार्यक्रम की अद्यक्षता श्री सतीश राघव वरिष्ठ पत्रकार सोहना के द्वारा की गयी इस कार्यक्रम में खेल से जुड़े अनेक गणमान्य लोग, अनेक खेलो के प्रतिनिधि, व अनेक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सोहना लायंस क्लब , शिवा होस्टपितालिटी , भोंडसी के पूर्व सरपंच, व सोहना क्षेत्र के अनेक गांव के सरपंच व पूर्व सरपंचो ने श्री सूरज पाल अम्मू जी का अभिनंदन व स्वागत किया । अम्मू जी का अभिनंन्दन करने के लिए महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फरोज खान जी स्पेसल मुम्बई से सोहना पहुचे। कार्यक्रम में हरियाणा जिम्नास्टिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान श्री परस राम जी , उप प्रधान अनिता मालिक, वैशाली तोमर खजांची श्री संदीप कुमार , कार्यकारी सदस्य सविता लंबा, दीपक बामल उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में राज कुमार जाजोरिया मेंबर टेक्निकल DHBVN, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्य्क्ष सर्वप्रिय त्यागी जी, युवा मोर्चा के सचिव अवधेश राघव जी, तरुण राघव जी, युवा मोर्चा अध्य्क्ष सोहना, विमला राघव महिला मोर्चा सोहना,
Comments are closed.