IGI एअरपोर्ट पर DigiYatra शुरू
IGI एअरपोर्ट पर DigiYatra शुरू
🟠 IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली के टर्मिनल दो और तीन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं. अगले माह से Entry और Boarding में समय नहीं लगेगा. यात्री कुछ सेकेंड में आराम से Entry कर लेगा. इन दोनों टर्मिनल में DigiYatra सिस्टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा, जिससे केवल Face Recognition के जरिए एयरपोर्ट पर Entry हो सकेगी. इस तरह यात्रियों को Entry के लिए लाइन नहीं लगानी होगी. एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल के अनुसार मार्च अंत तक दिल्ली के एयरपोर्ट के टर्मिनल दो और तीन में पूरी तरह से DigiYatra योग्य कर दिया जाएगा. इस तरह यात्रियों का Entry और Security जांच में करीब 25 मिनट का समय बचेगा. मौजूदा समय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर 2500 यात्री रोजाना DigiYatra का इस्तेमाल कर रहे हैं▪️
Comments are closed.