हिमाचल में डीजल तीन रुपए महंगा
हिमाचल में डीजल तीन रुपए महंगा
प्रदेश सरकार ने बढ़ाया वैट, मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही अधिसूचना जार
व
हिमाचल में डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद डीजल के रेट में करीब तीन रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी को रविवार से ही लागू कर दिया गया है। रविवार सुबह अधिसूचना जारी होने के तत्काल बाद ही प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों पर डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का असर देखने को मिला है। वैट में बढ़ोतरी से ठीक पहले प्रदेश में डीजल की कीमत 83 रुपए से ऊपर बनी हुई थी, लेकिन इस कीमत में रविवार दोपहर को तीन रुपए का उछाल देखने को मिला और यह बढक़र 86 रुपए के पार चली गई। प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों पर बढ़ी हुई कीमतों को शनिवार रात 12 बजे से ही लागू किया गया है।
डीजल की कीमतें बढऩे के बाद अब मालभाड़े में बढ़ोतरी होने की भी संभावना बनी हुई है। नालागढ़, परवाणू और दाड़लाघाट समेत अन्य ट्रक यूनियनें अब अपनी ढुलाई के भाड़े में बढ़ोतरी कर सकती हैं। इसका असर सीमेंट कंपनियों के बीच मालभाड़े को लेकर ट्रक ऑपरेटरों के साथ चल रहे विवाद पर भी देखने को मिलेगा। प्रदेश में अब तक दो सीमेंट उद्योग इसी वजह से बंद हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पांच नवंबर, 2021 को पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर जाने पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। राज्य की जयराम सरकार ने भी उस समय वैट में पेट्रोल पर दो और डीजल पर 4.60 रुपए की कटौती की थी। इसके कारण पेट्रोल और डीजल के रेट में 12 और 17 रुपए प्रति लीटर की कमी आ गई थी। तब से यह क्रम चला हुआ था, लेकिन अब राज्य सरकार ने अपना राजस्व बढ़ाने के लिए डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव भरत खेड़ा ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि ये आदेश शनिवार रात 12 बजे से ही लागू माने जाएंगे।
डीजल पर वैट बढ़ोतरी गरीबों पर बोझ
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डीजल पर वैट बढ़ाने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने हिमाचल की गरीब जनता को एक और तोहफा दिया है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी से माल भाड़ा बढऩा तय है और किसानों पर बोझ बढ़ेगा।
Comments are closed.