Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

डॉक्‍टरों की सलाह नहीं मानी, बाल काटे, जमकर बहाया पसीना; जानें क्‍यों विनेश फोगाट ने 53 से 50 KG किया था वजन

7

डॉक्‍टरों की सलाह नहीं मानी, बाल काटे, जमकर बहाया पसीना; जानें क्‍यों विनेश फोगाट ने 53 से 50 KG किया था वजन

पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार को भारत को बड़ा झटका लगा। भारत की झोली में अब तक 3 पदक आए थे और चौथे पदक पर मुहर लग चुकी थी। महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच चुकी थीं। ऐसे में देशवासी उनसे गोल्‍ड या सिल्‍वर मेडल की आस लगाए बैठे थे। हालांकि, ओलंपिक के 12वें दिन सुबह-सुबह भारत की उम्‍मीदों को झटका लगा।

विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया
गोल्‍ड मेडल मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई हो गईं। विनेश फोगाट पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी। तो आखिरी ऐसी नौबत क्‍यों आन पड़ी कि विनेश को 53 से 50 किलो ग्राम वजन करना पड़ा। इसके लिए उन्‍हें काफी पापड़ बेलने पड़े। डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें वजन कम नहीं करने की सलाह तक दी थी। उन्‍होंने अपने बाल काटे, जमकर पसीना बहाया और अपने को 50 KG कैटेगरी के लिए तैयार किया।

रोजाना प्रैक्टिस नहीं कर पाई थीं
दरअसल, विनेश फोगाट और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच तकरार चल रही थी। विनेश ने लगातार सड़क पर उतरकर इसका विरोध किया था। इस कारण वह रोजाना प्रैक्टिस नहीं कर पाई थीं। इस बीच अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा वर्ग में कोटा स्थान हासिल कर लिया था। लंबे समय से विनेश 53 किग्रा भार वर्ग में चुनौती पेश कर रही थीं। अब उनके पास ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए भार वर्ग बदलने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं था।

वजन को मैनेज करना होगा
50 किग्रा वर्ग में कोटा हासिल करने के बाद विनेश ने कहा था, “मुझे अपने वजन को बेहतर ढंग से मैनेज करना होगा। मैंने काफी समय बाद अपना वजन कम कर 50 किलो तक किया है। ऐसे में जितना संभव हो मैं इसे उतना बनाए रखने की कोशिश करूंगी।”

विनेश ने पानी तक छोड़ दिया था
तीसरा ओलंपिक खेल रहीं विनेश ने अपना वजन 50 किलोग्राम करने के लिए कड़ी मेहनत की। जिस दिन सुबह क्वालीफाई करने के लिए उनका वजन होना था, उससे पहले वाली रात को विनेश ने पानी तक छोड़ दिया था। वह पूरी रात सोना बाथ में बैठकर पसीना बहाती रही थी। जब इतने से भी बात नहीं बनी तो कोच ने उनके बाल ही काट दिए थे।

डॉक्‍टर ने किया था मना
बता दें कि फोगाट का सामान्य वजन करीब 56 किलोग्राम था। उन्होंने बताया, “50 किलोग्राम तक वजन करना एक बड़ा हेल्थ रिस्क था। डॉक्टर्स ने मुझे इतना कम वजन कम न करने की सलाह दी थी क्योंकि उन्हें डर था कि इससे इंजरी का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि, यह मेरे लिए करो या मरो वाली स्थिति थी। अगर मैं स्वस्थ होकर घर पर बैठकर टीवी पर ओलंपिक देखती, तो मुझे बहुत पछतावा होता। इसलिए, मैंने यह जोखिम लेने का फैसला किया।”

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading