वार्ड-25 में पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के तहत बैठक, सफाई व्यवस्था सुधार को लेकर हुआ संवाद
वार्ड-25 में पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के तहत बैठक, सफाई व्यवस्था सुधार को लेकर हुआ संवाद
गुरुग्राम, 12 अगस्त। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत निगम पार्षदों की मौजूदगी में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ संवाद स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड नंबर-25 क्षेत्र के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के साथ सेक्टर-14 में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त ज़ोन-4 रविन्द्र मलिक, वार्ड पार्षद अनूप सिंह, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था और अन्य स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं व सुझाव बैठक में रखे। संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि नागरिकों की मांग के अनुसार सफाई कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य स्वच्छ और व्यवस्थित गुरुग्राम बनाना है, जिसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने नगर निगम के इस प्रयास का समर्थन किया और सहयोग का आश्वासन दिया। इस संवाद से नागरिकों में उम्मीद जगी है कि वार्ड-25 की सफाई व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं में जल्द ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
Comments are closed.