धोनी का ऐसा उड़ा मजाक , फैंस लड़ पड़े , कंपनी को जम कर कोसा
धोनी का ऐसा उड़ा मजाक , फैंस लड़ पड़े , कंपनी को जम कर कोसा
🟡 इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसमें 2 मैच खेले जा चुके हैं और इन दोनों में इंग्लैंड की जीत मिली है. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा और इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ 169 साल पुरानी कंपनी ग्रे निकोल्स के ग्लव्स पहनकर विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ग्रे निकोल्स ने सवाल पूछा अगर कोई इस ग्लव्स का इस्तेमाल नहीं करता है, तो क्या वो विकेटकीपर भी है. इस पर एक फैन ने उनसे पूछ दिया कि क्या उन्होंने एमएस धोनी का नाम सुना है. फिर कंपनी ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. कंपनी ने कहा कि उसने कभी ये नाम नहीं सुना. बता दें कि यह कंपनी कई बड़े क्रिकेटर्स को स्पॉन्सर कर चुकी है. मौजूदा क्रिकेटर्स में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ भी इसका कॉन्ट्रैक्ट है▪️
Comments are closed.