IPL शुरु होने से पहले ही धोनी ने जीत लिया अपने फैंस का दिल
IPL शुरु होने से पहले ही धोनी ने जीत लिया अपने फैंस का दिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) और गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. भारतीय फैंस 1 साल बाद MS Dhoni को मैदान में देखने के लिए उत्साहित हैं. इतना ही नहीं फैंस “माही” को जहां भी देखते हैं वहीं उनके नारे लगाना शुरू हो जाते हैं. माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में फैंस बतौर कप्तान धोनी को देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन की शुरुआत के एक दिन पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. जिसके बाद कप्तानी फिर धोनी के हाथों में आ गई थी. इस सीजन में धोनी बतौर कप्तान नजर आएंगे. चेन्नई के चेपॉक मैदान में धोनी को देखते ही फैंस ने “धोनी-धोनी” का नारा लगाना शुरू कर दिया. यह मैदान में नहीं, जिम के अंदर धोनी को वर्क आउट करते देख CSK के फैंस खुद को रोक नहीं सके. CSK ने प्रैक्टिस के दौरान धोनी की एंट्री का वीडियो शेयर किया है. जिसमें धोनी के एंट्री करते ही चारो तरफ “धोनी-धोनी” के नारे सुनाई देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. प्रैक्टिस के दौरान भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि CSK के मैच में मैदान शोर से गूंज उठेगा▪️
Comments are closed.