DGCA सख्त हुआ, विमान कंपनियों को कड़ी चेतावनी
DGCA सख्त हुआ, विमान कंपनियों को कड़ी चेतावनी
🟡 विमानों के टिकट से जुड़े नियम में 15 फरवरी से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. भारत में एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा के लिए अगर आपने टिकट खरीदा है और वह डाउनग्रेड हो जाता है तो एयरलाइंस 75 फीसदी पैसा वापस करेगी. DGCA ने यह नियम लागू किया है. टिकट डाउनग्रेड होना वह स्थिति है जब यात्री प्लेन के हाई क्लास का टिकट खरीदता है और किसी कारणवश एयरलाइन द्वारा उसके टिकट को बदलकर लोअर क्लास का कर दिया जाता है. इस संबंध में यात्रियों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद DGCA ने नया नियम बनाया है▪️
Comments are closed.