40 लाख की चोरी के विरोध में देवीकोट बंद:40 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के गहने चोरी, चोर सीसीटीवी भी ले गए साथ..!!
: 40 लाख की चोरी के विरोध में देवीकोट बंद:40 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के गहने चोरी, चोर सीसीटीवी भी ले गए साथ..!!
जैसलमेर / देवीकोट:- जैसलमेर के देवीकोट कस्बे में हुई करीब 40 लाख की चोरी के विरोध में लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। लोगों में चोरी को लेकर काफी गुस्सा है और वे सब मिलकर एसपी को ज्ञापन देंगे। गौरतलब है कि देवीकोट कस्बे के मुख्य चौराहे के पास एक ज्वैलर की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चुराए। शातिर चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी साथ ले गए, वहीं पास में दूसरी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन भी बदल कर रख दी। जिससे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो सके।
चोरी की घटना के विरोध में लोगों ने सोमवार को अपनी दुकानें नहीं खोली और बंद रखकर अपना विरोध जताया:
देवीकोट स्थित आशापूर्णा ज्वैलर दुकान जहां से चोरी हुए गहने।
देवीकोट स्थित आशापूर्णा ज्वैलर दुकान जहां से चोरी हुए गहने।
आशापूर्णा ज्वैलर के मालिक ताराचंद सोनी ने बताया कि वे आरपी कॉलोनी जैसलमेर रहते है और उनकी दुकान देवीकोट कस्बे में है। शनिवार शाम को दुकान बंद कर वो जैसलमेर चला गया। रविवार सुबह जैसलमेर से देवीकोट अपनी दुकान आया तो, दुकान के ताले टूटे हुए थे। उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसको सूचना सांगड़ पुलिस को दी। सांगड थानाधिकारी सुमेरसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
सीसीटीवी साथ ले गए चोर:
सांगड़ थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया कि आशापूर्णा ज्वैलर्स के मालिक ताराचंद सोनी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं सोने चांदी के गहने बनाने का काम करता हूं, गहने बना कर बेचता हूं अभी शादियों की सीजन होने के कारण मैं जैसलमेर से मेरे भाइयों की दुकानों मैं तैयार सोने व चांदी के गहने बेचने के लिए लाया था, जो मेरी दुकान में रखे हुए थे। चोरों ने मेरी दुकान के ताले तोड़कर करीब 200 ग्राम सोने के व करीब 40 किलो चांदी के गहने चुराए। 40 किलो चांदी करीब 28 लाख कि है और 200 ग्राम सोना करीब 12 लाख रुपए का है। इसके साथ ही चोर सीसीटीवी कैमरा भी अपने साथ ले गए ताकि कोई उनको पहचान ना सके। साथ ही चोरी से पहले पड़ोस में लगे सीसीटीवी कि भी दिशा बदलकर गए ताकि उनके चेहरे सीसीटीवी में नजर ना आए। सुमेर सिंह ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.