सत्य देव की जय “देव समाज विद्या निकेतन सी. सै. स्कूल में “देव समाज कप” क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल
देव समाज कप किक्रेट टूर्नामेंट रिपोर्ट
“सत्य देव की जय “देव समाज विद्या निकेतन सी. सै. स्कूल में “देव समाज कप” क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल
प्रधान संपादक योगेश
देव समाज विद्या निकेतन सीo सै० स्कूल ग्रुरुग्राम के 40 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देव समाज कप क्रिकेट टूर्नामेट का आयोजन किया गया । यह टूर्नामेंट 1अप्रैल से 5 अप्रैल तक चला I इस कार्यक्रम का शुभारंभ 1 अप्रैल को किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन श्रीमान जगदीश गाबा जी व उनकी धर्मपत्नी, प्रबंधक महोदय श्रीमान के0 नटराजन जी एवं विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में गुरुग्राम के 10 विद्यालयों [ माडूमल, ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, द्रोणा, ग्लोबल, मानव रचना, रॉयल ऑक, डी. पी . एस. जी, प्रेसीडियम, देव समाज विद्या निकेतन सी. सै. ] की टीमों ने भाग लिया। मैंच का शुभारम्भ माडूमल स्कूल व देव समाज स्कूल की टीमों के बीच हुआ। इस मैच में देव समाज की टीम विजयी रही। 4 अप्रैल को देव समाज की टीम फाइनल में पहुँच गई। 5 अप्रैल को फाइनल मैच देव समाज व प्रेसीडियम स्कूल की टीमों के बीच हुआ । इस मैच में भी देव समाज की टीम विजयी रही। मैच के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि श्रीमान् धमेन्द्र फौजी, श्रीमान् सुधीर माहेश्वरी, श्रीमती संगीता नटराजन जी, श्रीमान् धनवीर यादव, प्रबंधक महोदय श्रीमान् केo नटराजन जी, प्रधानाचार्या श्रीमती मीता माथुर, एवं विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ व छात्र उपस्थित रहें। मैच बहुत ही उत्साहवर्धक एवं रोमांच से भरपूर रहा । इस टूर्नामेंट के बैस्ट बैट मैन – सुमित राजवर, बैस्टफील्डर- निश्चय, बैस्ट बॉलर- अक्षय ये सभी देव समाज के छात्र हैं। इन खिलाड़ियों का खेल देखते ही सभी में उत्साह का संचार हो रहा था। मुख्य अतिथि श्रीमान् धमेन्द्र फौजी जी ने विजेता टीम को 5100/- व रन अप टीम को 2100/- रुपये देकर पुरुस्कृत किया। देव समाज स्कूल की तरफ से भी विजेता टीम को 11000/- और रन अप टीम को 5100/- रुपये देकर पुरस्कृत किया गया । सभी विद्यालय की टीमो व उनके कोच की प्रतिभागिता प्रमाण पत्र, रन अप टीम को शील्ड़ एवं प्रमाण पत्र, बैस्ट खिलाड़ियों की शील्ड एवं प्रमाण पत्र, विजेता टीम को देव समाज कप एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सभी आने वाले अतिथियो का पुष्प गुच्छ व शॉल से सम्मान किया गया । सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों के जल – पान की व्यवस्था की गई। यह सभी कार्य प्रबंधक महोदय जी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
Comments are closed.