Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कोविड संक्रमण व किसान आंदोलन के बावजूद खूब हुआ विकास:दुष्यंत चौटाला

41

कोविड संक्रमण व किसान आंदोलन के बावजूद खूब हुआ विकास:दुष्यंत चौटाला

युवाओं के 75 प्रतिशत रोजगार के हक को सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा

दादरी तोय औधोगिक क्षेत्र में खोली जाएगी मेडीकल डिस्पेंसरी

फतह सिंह उजाला
पटौदी  । हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण व किसान आंदोलन के बावजूद विकास की रफ्तार थमी नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजनमानस की भावनाओं पर खरा उतरते हुए विभिन्न  सरकारी सेवाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के द्वार पर दिया जाए। डिप्टी सीएम दुष्यंत संडे को फर्रूखनगर में जेजेपी युवा नेता रवि खुराना द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इलाके के लोगो ने उनका पगडी बांधकर स्वागत किया । खुले दरबार में रखी सभी समस्याओं के निदान का आश्वास दिया।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यहां के उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था, लेकिन कुछ लोगों ने उद्योगपतियों के नाम से इस कार्य में रोड़ा अटकाने का काम किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के हक को सुप्रीम कोर्ट में प्रमुखता के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में फर्रूखनगर कस्बे के साथ लगते औधोगिक क्षेत्र दादरी तोय में जल्द ही डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमे करीब 10 डॉक्टर्स की टीम अपनी सेवाएं देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है।

पातली हाजीपुर में एशिया का सबसे बड़ा वेयर हाउस
यहां जनसभा में उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के क्षेत्र में विभिन महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। पातली हाजीपुर में 140 एकड़ क्षेत्र में फ्लिपकार्ट द्वारा एशिया का सबसे बड़ा वेयर हाउस बनाया जा रहा है  जिससे करीब फर्रुखनगर व आसपास के क्षेत्र में 12 हजार लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा, वहीं आईएमटी मेवात में एशिया की सबसे मोबाइल बैटरी की उत्पादन यूनिट स्थापित की जा रही है इससे वहां के आसपास के क्षेत्र में करीब 08 हजार लोगों रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर डिप्टी सीएम का क्षेत्र की सरदारी द्वारा पगड़ी बांध का स्वागत किया। उन्होंने गौशाला फर्रूखनगर के लिए 15 लाख राशि देने की घोषणा भी की ।

फर्रूखगर से हिसार तक रेल सेवा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटालार ने क्षेत्र के लोगों द्वारा रेल सेवाओं में बढ़ोतरी की मांग पर उन्होंने कहा कि फर्रूखनगर क्षेत्र की लंबे समय रेल सेवाओं में बढ़ोतरी की मांग रही है । ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि फर्रूखनगर तक कि रेल सेवाओं में विस्तार करते हुए इसे वाया झज्जर -रोहतक होते हुए हिसार तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के इस विस्तार से दिल्ली से हिसार के बीच के सफर में करीब 30 किलोमीटर की कमी आएगी साथ ही क्षेत्र में बने रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में कार्गाे के काम को भी गति मिलेगी।

कार्यक्रम में  यह गणमान्य रहे मौजूद
जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव अंतराम तंवर, पटौदी के पूर्व  विधायक रामबीर सिंह व गंगाराम, जेजेपी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, फर्रूखनगर के तहसीलदार रण सिंह गोदारा, जेजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा , युवा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र दहिया, मंच संचालक कुलदीप शर्मा, सुरेश कुमार खुराना, पवन शर्मा धनकोट, शिवलाल यादव, भीम सारवान,  किसान नेता राव मानसिंह, सुमित्रा यादव पूर्व सरपंच  सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading