अमेरिका से डिपोर्ट: 20 दिन जेल में बिताई दर्द भरी यात्रा
दर्द भरी दास्तां 20 दिन जेल में रहा… खाने को सिर्फ लेज़ और जूस, अमेरिका से डिपोर्ट युवक की आपबीती
डोंकी रूट के जरिये अमेरिका गया होशियारपुर के युवक ने वतन लौटने के बाद आपबीती सुनाई है। युवक 20 दिन जेल में बंद रहा और जब लौटा तो हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें बांधी गई थी।
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए पंजाब के होशियापुर लौटे युवक ने अपनी दर्द भरी दास्तां बयान की है। युवक ने बताया कि उसने एजेंट को 40 लाख रुपये दिए थे। एजेंट ने झूठ बोलकर डोंकी रूट के जरिये अमेरिका भेज दिया। एजेंट ने कहा था कि आपको नियमों के तहत अमेरिका भेजा जा रहा है, लेकिन जब अमेरिका पहुंचने में ही आठ महीने लग गए।
रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रास्ते में कभी टैक्सी तो कभी समुद्र के रास्ते से अमेरिका के बॉर्डर तक पहुंचा। पांच बार जेल भी जाना पड़ा। आखिरी बार अमेरिका के बॉर्डर पर पकड़ा गया और वहां 20 दिन जेल में बंद रहा। वहां से वापस भारत भेज दिया गया। अमेरिका सेना के जहाज में 104 लोगों को बैठाया गया, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी थे। अमेरिका में बच्चों को छोड़कर सभी के हाथों को हथकड़ी और पैरों को जंजीरों से बांध दिया गया था। जहाज में भी हथकड़ियों से साथ लाया गया और जब अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने पर हाथों से हथकड़ी और पैर से जंजीरें खोली गई।
होशियारपुर, पंजाब: अमेरिका में अवैध रूप से प्रवास करने वाले एक भारतीय नागरिक ने बताया, “…मुझे झूठ बोला गया था कि मुझे वैध तरीके से भेजा जाएगा, लेकिन मुझे ‘डंकी’ के रास्ते भेजा गया… मुझे रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
Comments are closed.