30 दिसंबर तक राज्य स्तरीय महिला पुरुस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित :- उपायुक्त यशपाल
30 दिसंबर तक राज्य स्तरीय महिला पुरुस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित :- उपायुक्त यशपाल
- 10 श्रेणियों में 14 पुरुस्कार दिये जायेंगे
- विजेताओं को 21 हजार रुपये से 5 लाख रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे
रोहतक, 7 दिसंबर उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरुस्कार के लिए सिफारिशें आमंत्रित की गई है। सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 14 पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। इन पुरुस्कारों के लिए विजेताओं को 21000 रुपये से 5 लाख रुपये की पुरुस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे। यह सिफारिशें उपायुक्त/महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आगामी 30 दिसंबर तक भेजी जा सकती है।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में राज्य स्तरीय महिला पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे तथा इन पुरुस्कारों के लिए पुरुस्कार राशि निर्धारित की गई है। इसके तहत श्रीमती सुषमा स्वराज पुरुस्कार के लिए 5 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरुस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुुरुस्कार के रूप में एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायतीराज पुरुस्कार के तहत एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचिवर्स अवार्ड के रूप में 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू (2 पुरुस्कार) के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, सरकारी कर्मचारी (2 पुरुस्कार) के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता (2 पुरुस्कार) के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी (2 पुरुस्कार) के लिए 21 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र की राशि निर्धारित की गई है। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि उपरोक्त पुरुस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन के लिए योग्यताएं व शर्तें विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित अवधि तक प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय रिकमेंडिंग कमेटी द्वारा नामांकनों को विभाग के मुख्यालय भेजा जायेगा। इसके उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा इन नामांकनों को विभाग के मुख्यालय को प्रेषित किया जायेगा।
Comments are closed.